Dainik Haryana News

Gas- Cylinder price down: महज 450 रूपये में गैस- सिलेंडर दे रही सरकार

 
Gas- Cylinder price down: महज 450 रूपये में गैस- सिलेंडर दे रही सरकार
Latest update: बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी है। आईए खबर मे जानते हैं किन लोगों को मिल रहा सस्ता गैस सिलेंडर । Dainik Haryana News,Gas- Cylinder latest price(New Delhi): महंगाई अपने चरम पर है। आमजन को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 450 रूपये का गैस सिलेंडर कर दिया है। केंद्र सरकार ने इस योजना को एक सितंबर से शुरू किया था। 15 सितंबर से आप सस्ते में गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं। जानें किन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा? आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस योजना का लाभ कुछ ही लोगों को मिलेगा। Read Also: Delhi News: दिल्ली में इस उम्र की लड़कियां पीती हैं सबसे ज्यादा शराब जो भी परिवार उज्जवल योजना (Parivar Ujjwal Yojana )और लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana)के लाभार्थी हैं उनको ही 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने घोषणा करी थी के गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रूपये की कटौती की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उसके दो दिन बाद ही राज्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान नें इसके लिए मंजूरी दे दी थी। वैसे आमजन को 1103 रूपये का सिलेंडर अब 903 रूपये में मिल रहा है। अगर आप लाडली लक्ष्मी बहना योजना और उज्जवल योजना का लाभ ले रहे हैं Read Also: Business News: 100 रूपये में खरीदकर लगाएं ये पौधा, कमा लेंगे 1.5 लाख रूपये तो आंगनबाड़ी, पंचायत कार्यालय , या फिर लगने वाले कैंप में योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और सरकार की योजना का भी लाभ ले सकते हैं.