Dainik Haryana News

Gautam Gambhir: मिडल फिंगर दिखाने के आरोप पर क्या बोले गौतम गंभीर

 
Gautam Gambhir: मिडल फिंगर दिखाने के आरोप पर क्या बोले गौतम गंभीर
Gautam Gambhir Middle Finger Controversy: भारत के पूर्व बांए हाथ के खिलाड़ी गौतम गंभीर को भला कौन नहीं जानता। गौतम गंभीर एक ऐसा खिलाड़ी जिसने 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के Odi विश्व कप को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। आज कल गौतम गंभीर काफी चर्चा में चल रहे हैं। चाहते वो मिडल फिंगर का आरोप हो यां भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आपस में हंसता देख कही बात। Dainik Haryana News: Gautam Gambhir React Ind vs Pak Match(चंडीगढ़): आजकल गौतम गंभीर एक नया मामला मिडल फिंगर दिखाने के चलते चर्चा में बने हुए हैं। जब गौतम गंभीर से इस बारे में पुछा गया तो क्या कहा उनहोंने। एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद कोई चर्चा में हो ना हो अपने गौती पाजी खुब चर्चा में चल रहे हैं। Read Also: Habits That Will Make You Rich : ऐसी आदतें जो आपको बना देंगी अमीर मैदान में दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाने पर गौतम गंभीर खुब चर्चा में आ गए। आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गौतम गंभीर दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं। गौतम गंभीर ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और न्यूज चैनल को बताते हुए कहा है कि ग्राउंड सपोर्ट पर 2 से 4 लोग बैठे हुए थे जो पाकिस्तान के समर्थक थे। ये लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और कश्मीर के बारे में भी कुछ उलटा बोल रहे थे। भारत का नागरिक होने के नाते में अपने देश के बारे में ऐसा कुछ नहीं सुन सकता। आगे गौतम गंभीर ने कहा कि यदि कोई देश विरोधी नारे लगाएगा, यां कश्मीर के बारे में कुछ कहेगा तो में चुपचाप हंसके थोड़ी चले जाउंगा। Read Also: Habits That Will Make You Rich : ऐसी आदतें जो आपको बना देंगी अमीर अगर बंदा आपको और आपके देश के बारे मे गालियाँ देगा तो आप कैसे रिएक्ट करेंगें। में उन लोगों में से तो बिल्कुल भी नहीं हूं जो हंसके चले जाएंगें।

कब घटी ये घटना

गौतम गंभीर एशिया कप में बतौर कामेंटेर एशिया कप का हिस्सा हैं। जब वो मैच के बाद वापस जा रहे थे तो दर्शकों की और मिडल फिंगर दिखाते नजर आए, वीडियो में कोहली, कोहली का भी शोर सुनाई दे रहा है। इस पर गौतम गंभीर ने कहा ही सोशल मीडिया पर हर खबर सच्ची नहीं होती। Read Also:  Desi Ghee : मलाई में मिला लें बस एक चीज, एक लीटर दूध से निकलेगा इतना दूध गौतम गंभीर भारत की टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी फाम के चलते बाहर हुए थे। गौतम गंभीर ने अपने आखरी मैच में भी 50 रन जड़े थे और वो इसके बाद टीम में नजर नहीं आए।