Dainik Haryana News

Gemology : 24 घंटे के अदर अमीर बना देता है ये रत्न

 
Gemology : 24 घंटे के अदर अमीर बना देता है ये रत्न
Neelam Gemstone: रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपने जीवन में अपना लिया जाए तो उससे संबंधित ग्रह को मजबूती मिलती है और जीवन में अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं शनि से संबंधित ग्रह के बारे में। Dainik Haryana News, Vastu Tipas (New Delhi) :हर मनुष्य की कुंडली में कुछ ग्रह शुभ और कुछ ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं। ऐसे मनुष्य को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़जा हैं। कुंडली में कमजोर ग्रह को मजबूत करने के लिए रत्न शास्त्र में कई प्रकार के रत्नों का जिक्र किया गया है। इन्हे अगर नियम के अनुसार धारण कर लिया जाए तो मनुष्य को शुभ  फलो की प्राप्ति होती है। साथ ही मनुष्य का सौभाग्य बढ़ता है। Read Also :Toll Tax Rules : टोल टैक्स के नियमों में बदलाव, अब इस तरह से कटेगा टेक्स कुंडली में कमजोर शनि को मजबूत करने और शनि के शुभ प्रभावों के लिए रत्न शास्त्र में नीलम रत्न धारण करने की बात कही गई है. ये एक मात्र ऐसा रत्न है, जिसे अगर सही विधि से धारण कर लिया जाए, तो ये 24 घंटे के अंदर असर दिखाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर नीलम किसी व्यक्ति को सूट कर जाता है, तो रातोंरात उसकी किस्मत चमका देता है. वहीं, सूट न करने पर व्यक्ति को बर्बाद होने में भी समय नहीं लगता. जानें नीलम रत्न धारण करने से पहले ये जरूरी नियम. Read More :Rahul Gandhi: संसद भवन में सेंध को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, बेरोजगारी को बताया कारण

इन 2 राशि वालों के लिए है लाभकारी :

रत्न ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है. बता दें कि इन दो राशियों पर शनि का आधिपत्य होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में है, तो नीलम रत्न धारण करके उनकी शक्तियों को बढ़ाया जा सकता है. ज्योतिषीयों के अनुसार कुंडली में चौथे, पांचवे, दसवें और ग्याहरवें भाव में शनि के होने पर नीलम पहनने से बहुत लाभ मिलता है. नीलम के साथ मूंगा, माणिक और मोती पहनने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

नीलम धारण करने के लाभ :

नीलम रत्न धारण करने से सिर्फ मनुष्य को आर्थिक तंगी से ही छुटकारा नहीं मिलाता बल्कि अनिद्रा की शिकायत होने शिकायत होने पर भी नीलम रत्न धारण किया जाता है। इस रत्न के धारण करने से मनुष्य धैयवान बनता है, अटके हुए कार्य पूरे होते है। और मान-साम्मान में बढ़ोतरी होती है

नीलत रत्न धारण करने की विधि :

ज्योति शास्त्रो के अनुसार नीलम रत्न कम से कम 7 से लेकर सवा 8 रत्ती का रत्न धारण किया जाता है। बता दे कि शुभ फलों के नीलम पंचधातु में जड़वाकर अंगूठी में पहना जाता है। ये रत्न बायं हाथ में धारण करना होता है। शनिवार की आदि रात्रि में धारण करना सही रहता है। इसे धारण करने से पहले अंगूठी को गंगाजल और गाय के दुध में शुद्ध जरूर कर लें। नीलम धारण करने के बाद काला कपड़ा, सरसों का तेल, लोह, काले तिल, काले कंबल आदि का दान करना चाहिए।