Dainik Haryana News

Ghulam Haider : तीसरी शादी करने जा रहा है गुलाम हैदर, सीमा के बारे में कहीं यह बात

 
Ghulam Haider : तीसरी शादी करने जा रहा है गुलाम हैदर, सीमा के बारे में कहीं यह बात
Seema Haider News : सीमा हैदर सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आ पहुंची हैं। अब वो भारत में सचिन के साथ रह रही हैं। उनके पहले पति का नाम गुलाम हैदर है जो अब तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं। उन्होेंने शादी की जानकारी देने के साथ सीमा हैदर के बारे में भी कुछ बात कही है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में देखते हैं पूरी जानकारी। Dainik Haryana News,Seema Haider (ब्यूरो):सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी ।उसके पति के गुलाम हैदर तीसरी शादी करने जा रही है।हर बात को दुश्मन पाकिस्तानी मीडिया के सामने कही है कि अब जल्दी तीसरी शादी करने जा रहा है।उसने कहा कि जल्दी भारत आएगा सीमा उसके साथ चले जाना चले लेकिन बच्चों को साथ लेकर जाएगा।सीमा पति गुलाम हैदर ने कहा कि उसका वीजा बनाने में कभी थोड़ी दिक्कत आ रही है। READ ALSO :Railway News : भारतीय ट्रेन से कीजिए विदेश की सैर! इस वजह से वह भारत नहीं आ पा रहा। अल्लाह की मंजूरी हुई तो वह भारत जल्दी आएगा।बता दे कि पहले गुलाम हैदर कह रहा था की सीमा से बहुत प्यार करता है और उसी के साथ रहना चाहता है। अगर सीमा उसके साथ रहना चाहती है तो वह अपना लगा लेकिन अब उसका कुछ और ही कहना है।गुलाम ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उसके बच्चों को वापस उसके पास भेज दे।गुलाम हैदर कराची का रहने वाला है। लेकिन नौकरी के चलते हुए सऊदी अरब में रहता है। READ MORE :Haryana Sarkar Yojana : हरियाणा सरकार गरीब लोगों को घर बनाने के लिए देगी प्लाट, क्या लिस्ट में आपका भी आया नाम गुलाम हैदर पहले से शादीशुदा था और उसने सीमा से दूसरी शादी की थी। और सीमा का कहना है कि गुलाम से उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी।वहीं गुलाम का कहना है कि दोनों ने लव मैरिज की थी। सीमा के कहने पर उसने पहली पत्नी से तलाक लिया था। और गुलाम के चार बच्चे भी है।गुलाम हैदर ने पैगाम भेजा है कि वह सीमा से मिलने भारत आएगा अब तो है सऊदी अरब में है जल्द ही वीजा बनवाएगा।