Dainik Haryana News

Gold Price : सोनं-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

 
Gold Price : सोनं-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट
Gold-Silver Rate Down: शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है, साथ ही त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका है क्योंकि गहनों की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। आइए खबर में जानते हैं ताजा रेट। Dainik Haryana News,Gold Price Down(ब्यूरो): सोना-चांदी में लगातार उठा पटक देखने को मिल रही है। आज भाव में गिरावट नजर आ रही है जिसके बाद लोगों ने खरीदारी करने के लिए लाइन लगा दी है। ग्लोबल और एमसीएक्स बाजार( Global and MCX markets) में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में भी कमी देखने को मिल रही है। आज सोने का भाव 58,900 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की बात की जाए तो 73,233 रूपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। एमसीएक्स बाजार में चांदी 0.14 प्रतिशत कम हुई है तो सोना 0.06 प्रतिशत के साथ कमजोर देखने को मिल रहा है। READ ALSO :Electricity Bill : आमजन को तगड़ा झटा, 1अक्टूबर से बिजली हो जाएगी इतनी महंगी

जानें 22 कैरेट सोने के रेट?

मुंबई में 54,950 रूपये, दिल्ली में 55,100 रूपये, कोलकाता में 54,950 और चेन्नई में 55,210 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। चांदी की बात करें तो मुंबई में 75,800, कोलकाता में 75,800, दिल्ली में 75,800 और चेन्नई में 79,300 रूपये प्रति किलो पर करोबार कर रही है।

चेक करें ग्लोबल मार्केट के भाव :

READ MORE :Health Tips : जानें क्या क्या फायदे होते हैं कीवी खाने से ग्लोबल मार्केट(Global Market) में सोना और चांदी दोनों धातुओं में गिरावट नजर आ रही है। कॉमेक्स पर सोने के रेट 1940 डॉलर प्रति औंस, चांदी 23.76 डॉलर प्रति औंस है और अमेरिकी 10-ईयर यील्ड और डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण बुलियन मार्केट में कमी देखने को मिल रही है।