Dainik Haryana News

Gold Price Down : 6 हजार रूपये प्रति ग्राम सोना खरीदने का मौका दे रही केंद्र सरकार, अभी कर ले खरीदरी

 
Gold Price Down : 6 हजार रूपये प्रति ग्राम सोना खरीदने का मौका दे रही केंद्र सरकार, अभी कर ले खरीदरी
Sone Ka Bhav : अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो केंद्र सरकार आपको सुनहरा मौका दे रही है। हालांकि, सोना महंगा है लेकिन सरकार आपको सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है जिसे आप महज 6 हजार रूपये प्रति ग्राम खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,Gold Price Update(ब्यूरो): इस बार मोदी सरकार की तरफ से सस्ते सोने की बिक्री की जा रही है जिसे आप बेहद ही कम कीमतों में खरीद सकते हैं। आरबीआई की और से इस बात की पूरी डिटेल दी जा चुकी है। दरअसल, से सस्ता सोना उन लोगों के लिए जो 'स्वर्ण बॉन्ड स्कीम'( gold bond scheme) का लाभ ले रहे हैं। READ ALSO :Sri Lanka vs Bangladesh Live: आज आमने सामने होगे श्रीलंका और बांग्लादेश, जो हार वो बाहर स्कीम की अगली किस्त आरबीआई ने 5923 रूपये प्रति ग्राम रखी है जिसे आप 11 सितंबर से ले सकते हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए एसजीबी(SGB) की दूसरी किस्त होने जा रही है और आरबीआई की और से बताया गया है कि एसजीबी का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5923 रूपये प्रति ग्राम रखा गया है।

मिल रहा डिस्काउंट :

बैंक और सरकार की बात होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रूपये प्रति ग्राम की छूट दी जा रही है। बैंक का कहना है कि जो भी ऐसे निवेशक हैं उनको 5873 रूपये प्रति ग्राम रखा गया है जो 11 से 15 सितंबर तक रखा गया है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, किसी भी डाकघर और मान्य शेयर बाजारों बीएसई(BSE), एनएसई(NSE) से आप इसका लाभ ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। READ MORE :Japan Moon Mission: भारत के बाद अब जापान ने भेजा अपना चंद्र मिशन, चंद्रयान 3 से 4 गुणा लेगा समय सरकार की और से इस स्कीम को साल 2014 में शुरू किया गया था ताकि सोने की कीमतों को कम किया जा सके। इस बॉन्ड को एक ग्राम की बुनियादी इकाई के गुणकों में अंकित किया जाता है। स्वर्ण बॉन्ड की परिपक्वता 8 सालों की होती है लेकिन अगर आप पांच साल में ही इसे बंद करना चाहते हैं तो करा सकते हैं। इस स्कीम में आपको कम से कम एक ग्राम सोने का निवेश करना होता है और ज्यादा से ज्यादा आप चार किलोग्राम का कर सकते हैं।