Dainik Haryana News

Gold Price Down : सोने में जबरदस्त गिरावट, चांदी 1900 रूपये लुड़की

 
Gold Price Down : सोने में जबरदस्त गिरावट, चांदी 1900 रूपये लुड़की
Gold And Silver Price : अगर आप सोने की खरीदारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, दोस्तों लगातार तेजी के बाद आज सोना और चांदी दोनों ही चमकती धातुओं में कमी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि दामों में कितनी गिरावट आई है। Dainik Haryana News,Gold Ka Bhav(ब्यूरो): सोना-चांदी महिलाओं का गहना होता है इसके बिना किसी भी महिला का श्रींगार नहीं होता है। लगातार तेजी के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है जिसके बाद ग्राहकों की सोना खरीदने के लिए लाइन लग गई है। आज चांदी में 1900 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है और सोना भी 60 हजार के पार नहीं गया है। इस रेट को देखकर सोना के खरीदारों को थोड़ी राहत देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में मंदी के चलते घरेलू बाजार में भी इसका असर दिख रहा है और दोनों ही धातुओं में कमी देखने को मिल रही है।

कितनी सस्ती हुई दोनों चमकती धातुएं?

दिल्ली  के सर्राफा बाजार( bullion market of delhi) में सोना 350 रूपये कम होकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की बात की जाए तो 1900 रूपये की गिरावट के साथ 76,000 प्रति किलो पर करोबार कर रही है। READ ALSO :Rule Change In First August: 3 दिन बाद होने जा रहे बड़े बदलाव, पहले ही निपटा लें ये जरूरी काम

जानें ग्लोबल बाजार का हाल?

विदेश के बाजारों की बात करें तो 1951 डॉलर प्रति औंस और चांदी कम होकर 24.15 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रही है। अमेरिका की दूसरी तिमाही के आंकड़े सामने आ रहे हैं जिसके बाद ही सोने पर दबाव बनता नजर आ रहा है और पता चला है कि अमेरिकी अथव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फेडरल रिजर्व लंबे समय तक उच्च दर को वैसे ही रखेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक ( commodities) सौमिल गांधी ने कहा कि इस बीच, डॉलर सूचकांक दो ही हफ्ते में उच्च स्तर पर चला गया है और पिछले बंद बाजार के मुकाबले 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 101.50 के स्तर पर करोबार कर रहा है। जिसका असर सोना और चांदी(Gold And Silver) दोनों पर देखने को मिल रहा है। READ MORE :Royal Field Bullet 350 : मार्केट में लॉन्च होने जा रही नई बुलेट, जानें कितनी होगी कीमत

घर बैठे चेक करें सोना और चांदी के ताजा रेट :

अगर आप बाजार जाने से पहले सोना और चांदी के रेट को चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion and Jewelers Association) की साइट पर जाकर पता करना चाहिए। अगर आपको वहां से पता नहीं चलता है तो आपको 8955664433 पर फोन या मैसेज करके पता करना चाहिए। ऐसे में आपको फायदा ये होगा के आपको बाजार जाने की जरूत नहीं होगी।