Dainik Haryana News

खुशखबरी: 3500 रूपये सस्ता हो गया सोना

 
खुशखबरी: 3500 रूपये सस्ता हो गया सोना
Dainik Haryana News : Gold- Silver Price Down : अगर आपके घर में भी शादी है और आप सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं कि सोने के भाव में 3500 रूपये की कमी आ गई है। इस बार आपके पास जेवर खरीदने का अच्छा मौका है।       आइए खबर में जानते हैं भाव के कमी होने के बाद क्या रह गए सोने के दाम। जैसा की आप जानते हैं सोने की कीमतों मे आज 3500 रूपये की कमी आने के बाद सोना 55,000 पर करोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों पर एक नजर डाली जाए तो उनकी कीमत 63,800 हर गई है।   Read Also: Dream Astrology: सपने में दिखाई दें ये 4 चीजें तो समझ जाना भगवान भोलेनाथ हैं आपसे खुश MCX बाजार में भी दर्ज हुई गिरावट :       अगर हम MCX बाजार की बात करें तो यहां भी आज 0.16 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है, जिसके बाद सोना 55, 342 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस महीने के शुरूआती दिनों की बात की जाए तो सोने के भाव 60 हजार के करीब थे जो अब कम होने के कारण लोगों को राहत मिली है।   Read Also: Online जोब कर हर दिन कमाएं 4 हजार रूपये!   चांदी में भी 1.10 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है, जिसके बाद इसके भाव में 2250 रूपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। International बाजार की बात की जाए तो आज वहां भी कमी देखने को मिल रही है वहां पर 5.75 प्रतिशत की कमी दर्ज की जा रही है और चांदी में 12 प्रतिशत की कमी। अगर आप अपने घर बैठे ही रोज सोने और चांदी के रेट को चेक करना चाहते हैं तो आपको 8955664433 इस नंबर पर फोन या मेसैज कर देना है।