Dainik Haryana News

Gold-Silver Price Down : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी भी लुडकी

 
Gold-Silver Price Down : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी भी लुडकी
Gold Ka Taja Bhav: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो इस बार आपके लिए सुनहरा मौका है। सोना चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट नजर आ रही है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये कम हुए गहनों के रेट। Dainik Haryana News,Today Gold Price(चंडीगढ): दो महीने बाद शादियां शुरू हो जाएंगी और सोना चांदी के गहने लोग अभी से खरीदने लग गए हैं। अगर आप भी गहने खरीदने का मन बना रहे हैं आज खरीद सकते हैं क्योंकि आज कीमतों में कमी नजर आ रही है। दिल्ली और सर्राफा बाजार दोनों ही बाजारों में सोना चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है। कल सोने का भाव 59,000 पर बंद हुआ था। READ ALSO :Haryana News : बिजली बिलों को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आमजन की लगी लॉटरी

चेक करें आज के ताजा रेट :

सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 250 रूपये की गिरावट देखी गई है। जिसके बाद 59,800 रूपये पर करोबार कर रहे हैं। पिछले स्तर में 60,050 रूपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतें थी और चांदी की कीमतों की बात की जाए तो वह 300 रूपये की कमी के साथ 73,300 पर करोबार कर रही है।

ग्लोबल बाजार में इतने रहे रेट :

ग्लोबल बाजार(Global Market) में सोना 1919 डॉलर प्रति औरं पर और चांदी कम होकर 22.80 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज( HDFC Securities) का कहना है कि पिछले बंद भाव के मुकाबले250 रूपये की कमी के साथ सोना 59,800 रूपये प्रति 10 ग्राम पर थी। 13 जुलाई की बात की जाए तो वह निचले स्तर पर थी। जुलाई महीने के अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े सोने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मुद्रास्फीति में नरमी से सोने को समर्थन मिल सकता है। READ MORE :Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग ने बताया सफलता का मूल मंत्र, देखें वीडियो

हर रोज ऐसे चेक करें सोने के रेट:

अगर आप भी बाजार जाने से पहले सोने और चांदी के ताजा भाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन( Indian Bullion and Jewelers Association) के दिए नंबर 8955664433 पर फोन या मैसेज कर पता कर सकते हैं।