Google News: गूगल ने हटाए फोन से डाटा चोरी करने वाले 30 से ज्यादा ऐप्स, कहीं आपके फोन में तो नहीं चैक कर तुरंत हटा दें
Apr 20, 2023, 19:34 IST
Play Store Fake Apps: जैसे-जैसे टेक्नोलाजी का जमाना बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे फर्जी काम भी बढ़ता जा रहा है। बहुत से फर्जी ऐप्स का आए दिन पर्दा फास हो रहा है। Dainik Haryana News: #Google Latest News: ये फर्जी ऐप्स आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होते ही बिना आपकी इजाजत के आपके फोन में काम करती रहती हैं। एक कंपनी McAfee ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया की Google Play Store पर ऐसी 60 ऐप्स मोजुद थी, जिनमें से Google ने 36 को पुरी तरह से Delete कर दिया तथा बाकी बची को अपडेट कर दिया। Read Also: Old Pension Update : इस राज्य ने बहाल की पुरान पेंशन! खुशी से उछले कर्मचारी कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की फर्जी ऐप्स इतनी खतरनाक है कि बिना आपकी इजाजत के धोखाधड़ी को अंजाम दे सकती हैं। चुपके से आपके फोन के साथ छेड़छाड़ करती रहती हैं। Android फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ये App खतरनाक साबित हो सकती हैं। कहीं आपके मोबाइल फोन में भी तो Install तो नहीं अगर है तो लिस्ट चैक करके इन्हें तुरंत अपने मोबाइल फोन से हटा दें। Google भी ऐसी फर्जी ऐप्स पर अपनी नजर बनाए रखता है और समय-समय पर इन्हें Delete करता रहता है। Read Also: Kisan Yojana : इस तरीके से किसानों की आमदनी को दोगुना करेगी सरकार