Dainik Haryana News

Gori Nagori : गोरी नागोरी ने किया ऐसा डांस, बूढ़े भी हुए जवान

 
Gori Nagori : गोरी नागोरी ने किया ऐसा डांस, बूढ़े भी हुए जवान
Gori Nagori Dance Video : राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी को कौन नहीं जानता है, वो अब लोगों के दिल मं बस चुकी हैं। गोरी नागोरी का डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। आज हम आपको उनका ऐसा डांस दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बूढ़े ताऊ ने अपने होश खोए और उनके साथ डांस करने लगे। आइए देखते हैं उनकी वीडियो। Dainik Haryana News,Gori Nagori New Dance Video(चंडीगढ़): जैसा की आप जानते हैं सपना चौधरी( Sapna Chaudhary) को हरियाणा की क्विन कहा जाता है वैसे ही गोरी नागोरी को राजस्थान की सकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी नागोरी(Gori Nagori) लोगों के दिलों में अपना घर बना चकी हैं। READ ALSO :Government Scheme : केंद्र सरकार की नई स्कीम लॉन्च, इन लोगों को मिलेगा फायदा उनका डांस करने का अंदाज और मूव्स ने उनको लोगों के दिलों पर राज करने के लिए मजबूर कर दिया है। गोरी नागोरी(Gori Nagori) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हरियाणवी गाने 'बदली बदली लागे', में हरे कलर के सूट में जबरदस्त डांस कर रही हैं। उनके कानों में झुमके लोगों ने मानों बातें कर रहे हैं और वो उस सूट में कमाल की लग रही हैं। https://youtu.be/gzSlUbYQ_Ng अगर आपने अभी तक उनके इस बवाल डांस को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देख लें। गोरी नागोरी इस वीडियो में इतना कमाल का डांस कर रही हैं कि लोगों की नजर ही नहीं हट रही है। अभी तक इन वीडियों को 506के लोग देख चुके हैं और बढ़ते ही जा रहे हैं। जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लोग उनको देखने के लिए बेकाबू हो जाते हैं और अपने आप भी डांस करने लग जाते हैं। READ MORE :Pension News : इस नंबर को नहीं कराया जमा तो नहीं मिलेगी पेंशन गोरी नागोरी(Gori Nagori) यहां तक काफी लंबे सफर के बाद पहुंची हैं और दिन रात की मेहनत के बाद वो इस जगह खड़ी हुई हैं। उनका पहले से ही एक सपना था कि उनको लाखों लोग देखें और वो लोगों के दिलों पर राज करें। उनका ये सपना पूरा हो गया है। वहां पर मौजूद जो लोग उनका डांस देखते हैं वो उनके मनोबल को बढ़ाने में मदद करते हैं जिसके बाद वो और भी अच्छा डांस करती हैं।