Gov. Action om DeepFake: डिपफेक पर सरकार लेने जा रही कड़ा ऐक्शन, सोशल मीडिया कंपनी भी बुलाई साथ
Nov 22, 2023, 17:30 IST
DeepFake: डिपफेक आज के समय में भयानक बन चुका है। डिपफेक के शिकार बड़े-बड़े सितारे होते जा रहे हैं। पहले रश्मिका मंधाना, इसके बाद कैटरिना कैफ, काजोल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इसका शिकार हो चुकी हैं। डिपफेक को लेकर अमिताभ बच्चन भी बोल चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने इसपर कहा था कि ये लोगों की जिंदगी के लिए खतरानक है। पीएम नरेंद्र मोदी भी डिपफेक को लेकर इसे खतरनाक बता चुके हैं। Dainik Haryana News: Deepfake Video(चंडीगढ़): अब डिपफेक पर केंद्र सरकार एक्शन लेने जा रही है(Gov. Action om DeepFake)। केंद्र सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों को भी साथ बुलाया है। इसको लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉज़ी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि वो डिपफेक जैसे अपलाध पर काबू पाने लिए नया कानून लाने के बारे में सोच रहे हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया कंपनियों को साथ बुलाकर बैठक करने वाले हैं। दो अलग-अलग बैठक बुलाई जाएंगी जो गुरूवार और शुक्रवार को बुलाई जाएंगी। गुरूवार को होने वाली बैठक में फोटो और वीडियो के साथ होने वाली छेडछाड पर और शुक्रवार को आईटी नियमों के पालन पर बातचीत होने वाली है। Read Also: Gold Price : जानें आज सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता