Army : सेना का जवान रिटायरमेंट से 1 दिन पहले हुआ शहीद
Aug 1, 2023, 20:14 IST
Indian Army : भारतीय सेना के जवान को 31 जुलाई को रिटायरमेंट होना था लेकिन उनका पार्थिव शरीर उससे अगले दिन उनके घर पहुंच गया। पूरे सम्मान के साथ उस को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के गांव वालों को उस पर गर्व है क्योंकि उसने देश के लिए जान गवाई है। शहीद गांव इशाक (कुरुक्षेत्र )का रहने वाला था। शहीद के बेटे विनय जिसकी उम्र 20 वर्ष है उसने शहीद को श्रद्धांजलि दी। Dainik Haryana News,Army News(नई दिल्ली): विनय कुमार ने बताया कि उसके पिता 20 जनवरी 2004 को भारतीय सेना में इंजीनियर रेजिमेंट के पद पर तैनात हुए थे। वह महाराष्ट्र मैं ड्यूटी पर तैनात थे और 7 महीने से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे। उसको इलाज के लिए भारतीय सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। READ ALSO :Ind vs Pak Word Cup 2023 Match New Date: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की बदली तारीख 15 अक्तूबर को नहीं बल्कि इस तारीख को होगा महा मुकाबला