Awadh Ojha Sir Tips:अगर कोई रिश्तेदार पूछे आपसे आपकी सैलरी तो, अवध ओझा सर ने बताया उसका जवाब देने का जबरदस्त तरीका!
Dainik Haryana News: Awadh Ojha Sir Success Tips(चंडीगढ़): दोस्त रिश्तेदार या फिर पड़ोसी अक्सर आपसे सैलरी के बारे में पूछते ही रहते हैं। खासकर रिश्तेदारों की है खास आदत होती है कि वह जब भी मौका मिलता है पूछ बैठते हैं कि महीने के कितने पैसे दे रहे हैं, आपकी सैलरी कितनी है। अगर आप भी रिश्तेदार और पड़ोसियों की सैलरी वाले सवाल से परेशान है तो आपको अवध ओझा सर का यह कारगर तरीका जरूर अपनाना चाहिए।
ज्यादा सैलरी हो तो क्या बताना चाहिए
अवध ओझा सर कहते हैं कि यदि आपकी सैलरी इतनी है कि सुनने वाला सुनते ही दंग रह जाए तो आपको जरूर बतानी चाहिए।
Read Also: 80 रूपये कमाने वाला आज है 2 कंपनियों का मालिक, जानें सफलता की कहानी
कम सैलरी है तो किस तरीके से बताएं
दोस्तों इसके द्वारा आपकी सैलरी के बारे में पूछते हैं और आपकी सैलरी कम है तो आपको थोड़ा दबदबा बनाए रखने के लिए सैलरी को थोड़ा सा बढ़ा कर बता देना चाहिए।
अवध ओझा सर कहते हैं कि अगर आपके दोस्त हैं रिश्तेदार को आपसे जलन है तो उसके सामने अपनी सैलरी की ढींग मारने से ना चुके।
ऐसे लोगों को कभी ना बताएं अपना लक्ष्य
अवध भोजासर कहते हैं कि यदि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो इन दो लोगों के सामने अपने लक्ष्य को कभी जाहिर न करें।
Read Also: 12000 करोड़ का मालिक होने के बावजूद भी लोकल ट्रेन में क्यों सफर करता है ये बिजनेसमैन
अवध ओझा सर कहते हैं कि अगर आप एक कामयाब इंसान होते हैं और अपनी महत्वाकांक्षाओं को दूसरे के सामने जाहिर करते हैं तो उसको आपसे जलन होती है।
अवध भोजासर कहते हैं कि जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर ले तब तक अपने गुरु और अपने परिवार के सिवा करो को अपना लक्ष्य बताने से बचें।