Dainik Haryana News

Book Store : जानिए ऐसे बुक स्टोर के बारे में जो पूरी दुनिया में हैं प्रसिद्ध

 
Book Store : जानिए ऐसे बुक स्टोर के बारे में जो पूरी दुनिया में हैं प्रसिद्ध
World Famous Book Store : अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे स्थानों के बारे में जहां आप घूमने फिरने के साथ-साथ किताब में भी पढ़ सकते हैं आईए जानते हैं विस्तार से इस बारे में। Dainik Haryana News,World Famous Book Store (नई दिल्ली): सबसे पहले जानते हैं आयरलैंड की राजधानी डबलिन में है. ट्रिनिटी कॉलेज लाइब्रेरी फेमस बुक ऑफ़ स्केल का घर है यहां के बड़े-बड़े हालों में और लॉन्ग रूम में लाखों किताबें का घर माना जाता है जब भी आप डबलिन जाए तो बुक पढ़ने का मन करे तो आप वहां जाकर बुक पढ़ सकते हैं। READ ALSO :Funny Jokes: हंसते रहो मुस्कुराते रहों स्टैंड बुक स्टोर जो न्यू यॉर्क में स्थित है। स्टैंड बुक स्टोर में लगभग 29 किलोमीटर लंबी बुकसशेल्फ है। यहां पर नई नई और पुरानी किताबें मौजूद हैं कुछ तो ऐसी किताबें मौजूद हैं जिनको और कहीं ढूंढना मुश्किल है इसलिए यह सबसे बड़ा बुक शॉप माना जाता है। शेक्सपियर एंड कंपनी यह पेरिस में स्थित है। शेक्सपियर एंड कंपनी एक पुरानी सदी से भी पुराना बुक स्टोर है। मशहूर लेखक जेम्स जोयस की पुस्तक यूलेसिस यही पर प्रकाशित हुई थी लेखक यहां कुछ मदद के बदले सो भी सकते हैं। यह बहुत बड़ा बुक स्टोर माना जाता है यहां की पुस्तक काफी चर्चित है। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में स्थित एल एटेनियो ग्रैंड सप्लेंडिड दुनिया के सबसे खूबसूरत बुक स्टोर में से एक है। यहां आने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी ओपेरा थिएटर में आ गए हैं। यह लाइब्रेरी भी बहुत अच्छी मानी जाती है इसमें सभी प्रकार की बुक्स उपलब्ध हैं। READ MORE :Fruit Benefits: जाने एक फल के बारे में जो देता है जबरदस्त फायदे,मिलते हैं ये औषधिय गुण लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस वाशिंगटन में मौजूद हैं। लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस की इमारत आर के टेक्चर के हिसाब से दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी मे से एक है इसकी स्थापना सन् 1800 में की गई थी। इसकी इमारत बहुत ही खूबसूरत है। यहां सभी प्रकार की पुस्तक उपलब्ध है