Dainik Haryana News

Farmer Success Story: मोती की खेती से किसान कमा रहा लाखों, आप भी कर सकते हैं ये खेती

 
Farmer Success Story: मोती की खेती से किसान कमा रहा लाखों, आप भी कर सकते हैं ये खेती
Pearl Farming: मोती की खेती आजकल एक अच्छा विकल्प बनता जा रहा है। बहुत से किसान भाई इस खेती में अपनी रूची दिखा रहे हैं। आपके लिए एक सफल किसान की कहानी लेकर आए हैं जो मोती की खेती से अच्छी कमाई कर रहा है। अगर आप भी चाहें तो इस किसान भाई से संपर्क कर उससे मोती की खेती की समझ ले सकते हैं। Dainik Haryana News: Success Story(चंडीगढ़): महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले किसान कुलदीप मोती की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। कुलदीप ने मोती की खेती की शुरुआत 2015 में करी थी। इसके बाद लगातार 3 साल 2018 तक कुलदीप को इस खेती से कोई फायदा नहीं हुआ। 3 साल लगातार कुलदीप इसमें घाटा खाते रहे और इसका पिछा फिर भी नहीं छोड़ा। वही मेहनत उनकी रंग लाई। साल 2019 में सफलता हाथ लगी। Read Also: Saudi Arabia Not Joining Red Sea Coalition : हूतियों के खिलाफ अमेरिका का साथ देने से इस देश ने किया साफ इनकार Farmer Success Story,कुलदीप का कहना है कि मोती की खेती करने से पहले आपको इसके लिए सबसे पहले अच्छे से ट्रेनिंग लेनी होगी। अगर आप इसको करने के लिए अच्छे से ट्रेनिंग नहीं लेंगे तो उसकी तरह घाटा खाते रहेंगे। 2019 में कुलदीप ने 5000 शीप लगाई और इस बार अपने चौथे साल उनको कामयाबी मिली। इसके बाद कुलदीप लगातार शीपों की संख्या बढ़ाते चले गए और मुड़कर नहीं देखा। अब किसान का ध्यान एक्सपोर्ट मोती की और है जिसकी कीमत अच्छी है और विदेशों में भी इसकी मांग है। इस एक मोती की कीमत 300 से 500 रूपये तक है। Read Also: UPSC Interview Questions : ऐसी एक चीज जो मूह में डालते ही हो जाती है सख्त, बाहर निकालते ही होती है नरम कुलदीप अब मोती की खेती से सालाना 5 से 7 लाख रूपये आसानी से कमा रहा है। अगर आप भी करना चाहते हैं मोती की खेती तो कुलदीप उनको सलाह देते हैं कि पहले अच्छी तरह से इसकी ट्रेनिंग ली जाए।