Dainik Haryana News

Funny Jokes: चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले

 
Funny Jokes: चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले
Haryanvi Funny Jokes: पहले की तरह आज किसी के पास जाकर बातचीत करने का समय ही कहां है किसी के पास। जीवन में हंसते रहना चाहिए। इससे सेहत भी अच्छी रहती है खून का संचार तेज होता है। जो स्वास्थय के लिए अच्छा होता है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो शाम को थका हारा घर वापस आता है। ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है। हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं। जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Wife अंग्रेजी की किताब पढ़ रही थी उसने अपने Husband से पूछा: अजी सुनिए, ये Complet और Finish में क्या फर्क होता है? Husband: अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Complete और अगर गलत लड़की से हो गयी तो समझो की जिंदगी Finish Read Also: Property Documents : प्रोपर्टी खरीदने से पहले चेक कर लें ये 12 कागजात, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई मास्टर ने की पप्पू की पिटाई पप्पू का गरम हुआ खून गया शमशान और मास्टर की, फोटो टांग के लिख दिया , अभी आने वाले हैं। लड़का :मां देखो पापा कितने शरीफ हैं। मां:-वो कैसे बेटा ?? लड़का :-पापा जब भी किसी लड़की को देखते हैं, तो शर्म से अपनी एक आँख बंद करते हैं। फिर क्या था दे धना धन संता:- यार बंता एक मजेदार बात बता। कुंवारों को लगता है कि सारे समस्या का समाधान शादी है जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है। बंता चिंता में है। Read Also: Success Story : एक ही परिवार के 5 भाई बहन ने जज बनकर रचा इतिहास एक शादी में DJ वाले ने शादी वाले से पूछा- सर कितने बजे तक DJ बजाना है ? मालिक:- सिर्फ दारू चढ़ने तक… बाद में तो अपने दोस्त जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगे। लड़की की शादी में उसका प्रेमी भी आया था। लड़कीे का बाप : आप कौन हैं? प्रेमी: जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं।