Dainik Haryana News

IAS Success Story: किसान की बेटी ने UPSC में टाप कर रचा इतिहास, पिता के सपने को किया पुरा

 
IAS Success Story: किसान की बेटी ने UPSC में टाप कर रचा इतिहास, पिता के सपने को किया पुरा
Success Story: देश में UPSC को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। परीक्षा तो चलो पास हो भी जाए लेकिन इंटरव्यू को पास करना बच्चों का खेल नहीं है। ऐसे-ऐसे सवाल पुछे जाते हैं जो शायद आपने यां हमने कभी सुने भी ना हो। इतनी सारी बाधाओं को पार कर बनता है एक अफसर। ये काम जीतना कहने में आसान है उतना करने में आसान नहीं हैं। लेकिन जो इन बाधाओं को पार कर जाते हैं वो अपने पिछे एक प्रेरणा से भरी कहानी छोड़ जाते हैं, ऐसी ही एक कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(चंडीगढ़): 2018 बैच की IAS अफसर तपस्या परिहार (IAS Tapasya Parihaar)के सफलता की कहानी।तपस्या ने 2017 में UPSC CSE की परीक्षा पास की थी। तपस्या ने इस बार आल इंडिया रैंक 23 लाकर अपने सपने को पुरा किया था। तपस्या के पिता किसान है और परिवार के अन्य सदस्य भी खेती बाड़ी का काम करते हैं। तपस्या के लिए गांव में रहकर इस मुकांम तक पहुंचना कठिन जरूर था, लेकिन जिनके सपनों को उठान ऊंची होती है भला उन्हे कौन रोक पाया है। Read Also: Special Train Going To Khattushyam : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी खाट्टूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन तपस्या ने ये कर दिखाया। तपस्या मध्य प्रदेश के जिले नरसिंहपूर के छोटे से गांव जोवा की रहने वाली हैं। शुरूआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में करने के बाद तपस्या पढ़ाई के लिए बाहर चली गई। तपस्या ने पूणे से ला की पढ़ाई की। जहां से उन्होंने सीवील सेवा में जाने का मन बना लिया था। तपस्या अपने पहले प्रयास में असफल रही, लेकिन हार ना मानने की जिद काम आई और अपने दुसरे प्रयास में 23 वीं रैंक लाकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया। तपस्या को IAS का पद मिला। Read Also: India’s Top 10 Richest Temples : ये हैं देश के 10 सबसे अमीर मंदिर, हर साल होती है इतनी कमाई सपने को पुरा करने के लिए जरूरी नहीं की किसी अमीर के घर पैदा हो, मेहनत के दम पर इंसान कुछ भी कर सकता है और ऐसे बहुत से उदाहरण हैं।