IAS Success Story: दादा जी नें देखा IAS बननें का सपना बेटे नें नहीं पोती नें किया पुरा
Mar 21, 2023, 18:56 IST
Success Story: भारत देश मेंUPSC की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इसे पास करना इतना आसान काम नहीें है। UPSC हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है। Dainik Haryana News: UPSC Success Story: IAS बनना कौन नहीं चाहता। हर साल UPSC में लाखों युवा भाग लेते हैं। लेकिन सफलता कुछ को ही मिल पाती है। कुछ हार मान लेते हैं। तो कुछ दोबारा तैयारी में लग जाते हैं। कहते हैं प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। बहुत से युवा हार मान लेते हैं और इससे अपना रास्ता मोड़ लेते हैं। लेकिन कुछ बार बार असफल होने के बाद भी लगे रहते हैं और कभी ना कभी सफलता पा ही लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही IAS अफसर की कहानी बतानें जा रहे हैं। Read Also: Jio True 5G : हरियाणा के 5 और शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च जिसनें अपनें दादा जी का सपना पुरा करनें के लिए डाक्टर से IAS बननें तक का सफर तैय कर दिया। हम बात कर रहे हैं पूजा गुप्ता (IAS Pooja Gupta)की, पूजा शुरू से ही IAS बनने का सपना देखती थी। हालांकी पूजा नें 12 वीं में मेडिकल की पढ़ाई की लेकिन उनके मन में कुछ और ही था। पूजा नें मेडिकल की पढ़ाई करते हुए UPSC की तैयारी भी शुरू करदी। पूजा की माता रेखा गुप्ता ( Rekha Gupta)दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( Sub Inspector) हैं, तथा पिता प्राईवेट जॉब करते हैं। पूजा नें बताया की एक बार स्कूल में उनहें डीसीपी नें सम्मानिंत किया था। Read Also: Toll Tax : देश के इन 25 लोगों को नहीं देना होता टोल टैक्स, जानें कारण इसके बाद ही उन्होंने IASबनने का सपना देखा था। पूजा नें अपना पहला प्रयास साल 2018 में किया। जिसमें वो AIR 147 हासिल कर IPS बननें में सफल रही। लेकिन उनके दादा जी चाहते थे कि पूजा IAS बनें। अपनें और दादा जी के सपने को पुरा करने के लिए पूजा फिर से तैयारी में लग गई। उनकी मेहनत रंग लाई और साल 2020 में उनकी AIR 42 आई। जिसके बात उन्हें वो मिला जो वो चाहती थी। पूजा IAS अफसर बन गई। पूजा गुप्ता( IAS Pooja Gupta) नें अपनी पढ़ाई करने के तरीके को बताते हुए कहा की वो NCERT बुक तथा अखबार से बहुत लगाव रखती थी। Read Also: Cyber Crime News: Google Pay, Phone Pay का इस्तेमाल करने वाले सावधान, ठग भेज रहे जानबूझकर आपके बैंक खाते में पैसे उनपर काफी निर्भर रहती थी। पूजा ने बताया की उसनें मानव विज्ञान का सब्जेक्ट चुना जो उन्हें बहुत अच्छा लगता था। उनका कहना है कि उनके इस सफर में उनके परिवार का बहुत बड़ा हाथ है।