Dainik Haryana News

IAS Success Story: 24 घंटे की जॉब करने के साथ बन गई IAS अफसर

 
IAS Success Story: 24 घंटे की जॉब करने के साथ बन गई IAS अफसर
Dainik Haryana News: UPSC Success Story: बहुत से युवा  UPSC की तैयारी करते हैं, अगर हम आपको कहें की आप ऐसी जॉब पर हैं जो 24 घंटे आपको करनी पड़ती है     और साथ में UPSC की तैयारी करनी है। कितना मुश्किल है आप समझ सकते हैं। लेकिन यह कारनामा कर दिखाया केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेणु राज (IAS Renu Raj) ने।   Read Also: Update :  800 साल पुरानी लाश को अपने साथ सुलाता था ये शख्स! जाने क्यों   रेणु राज ने अपनी आरंभीक पढ़ाई कोट्टायम के सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद रेणु ने कोट्टायम के ही सरकारी मेडिकल कॉलेज से मेडिसन की पढ़ाई की।     रेणु के परिवार में उनकी 2 बहनें तथा माता पिता है। रेणु राज ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी इसके लिए रेणु ने अपनी डाक्टर की तैयारी छोड़ दी।   Read Also: Stone Currency: दुनिया की ऐसी जगह जहां पैसे की नहीं कोई कीमत,पत्थर से मिलेगी हर एक चीज   रेणु राज ने अपने पहले ही प्रयास में इंडिया की सबसे कठिन कही जाने वाली UPSC की परीक्षा पास कर AIR 2 प्राप्त कर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया।