IAS Success Story: आज बन गई IAS अफसर कभी टीना डाबी के साथ करती थी तैयारी
Mar 8, 2023, 11:10 IST
Dainik Haryana News: UPSC Success Story: लिए मेहनत और त्याग की जरूरत होती है। हर साल बहुत से युवा इसके लिए UPSC की परीक्षा में भाग लेते हैं। भारत की सबसे कठिन मानी जाने वाली UPSC की परीक्षा को पास क रने में सफलता कुछ युवाओं को ही मिलती है। आज हम आपको एक ऐसी IAS अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं। Read Also:Business Tips For Money : शुरू करें हर घर में डिमांड वाला बिजनेस, बंपर होगी कमाई जिसने कभी UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग नही ली। हम बात कर रहे हैं,अर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla) की जिसने अपने भाई के नोटस से तैयारी की। अर्तिका शुक्ला के भाई भी एक IAS अधिकारी है। अपने भाई को IAS बना देख उनमें भी देश सेवा की भावना जागी। अर्तिका ने एसटी. जोहन स्कूल ( St. J ohan School) से 10 वीं तक की पढ़ाई पुरी की, Read Also: Income Tax : 31 मार्च से पहले निपटा लें जरूरी काम, वरना लगेगा जुर्माना इसके बाद ह दिल्ली के मौलाना आजाद मैडिकल कालेज ( Maulana Azad Medical College) से MBBS की पढ़ाई पुरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई बीच में छोड़ अर्तिका UPSC की तैयारी में जुट गई। और साल 2015 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर AIR 4 प्राप्त कर अपने सपने को पुरा किया। साल 2017 में अर्तिका शुक्ला ने जसमीत सिंह संधू से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात प्रशासन अकादमी में हुई थी। इन दोनों की शादी की तस्वीरों में IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) को भी देखा गया था।