IAS Success Story: मां और बहन को दिन रात काम करता देख बेटे ने मेहनत कर हासिल की आईएएस की नौकरी
Apr 22, 2023, 16:13 IST
Success Story: हर साल UPSC परीक्षा का आयोजन करता है। लाखों युवा इसका हिस्सा रहते हैं। इनमे से कुछ को ह सफलता मिल पाती है। लेकिन जिनके मन में कुछ कर दिखाने की लालसा होती है वो फिर से प्रयास में लग जाते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं। इनमें से कुछ की तो आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है। लेकिन जीवन में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करते हुए वो अपने लक्ष्य को पा ही लेते हैं। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story:ऐसी ही कहानी है एम शिवगुरू प्रभाकरन(IAS M Sivaguru Prabhakaran)की। शिवगुरू का जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ। उनके पिता को शराब की लत थी। जिसके कारण घर को खर्च चलाने के लिए उनकी मां और बहन दिन रात मेहनत किया करती थी। दिन में वो खेतों मे काम करती तथा रात को टोकरियां बनात। घर के ये हालात देख शिवगुरू ने पढ़ाई छोड़ आरा मिल में काम करना शुरू कर दिया। जिससे वो घर का खर्च चलाते और कुछ बचत कर अपनी पढ़ाई के लिए जोड़ रहे थे। Read Also: Urfi Javed:उर्फी जावेद ने नई फोटो वायरल कर बढ़ाया मौसम का पारा शिवगुरू ने 2 साल तक वहां नौकरी की। शिवगुरू ने नौकरी के साथ साथ अपने सपने को भी जीवीत रखा। इसके बाद शिवगुरू ने अपनी बहन की शादी और भाई की पढ़ाई के लिए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की सोची। सिविल इंजिनियरिंग करने के बाद शिवगुरू(IAS M Sivaguru Prabhakaran) ने UPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी। साथ में अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखा। साल 2014 में M.Tech किया। शिवगुरू पढ़ाई के दौरान सेंट थॉमस रेलवे स्टेशन नर ठहरते थे। शिवगुरू का IAS बनने का सफर थोड़ा लंबा रहा। Read Also: Jan Dhan Account Holders : जन धन खाताधारकों की हुई बल्ले बल्ले, खाते में आएंगे इतने पैसे उनको अपने चौथे प्रयास में सफलता मिली। पहले 3 प्रयास मे वो असफल रहे। लेकिन अपने चौथे प्रयास में शिवगुरू(IAS M Sivaguru Prabhakaran) ने AIR 101 लाकर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया।