Dainik Haryana News

IAS Success Story: इस आईएएस नें अपनी 10वीं 12वीं की मार्कशीट वायरल करते हुए कही ये बात

 
IAS Success Story: इस आईएएस नें अपनी 10वीं 12वीं की मार्कशीट वायरल करते हुए कही ये बात
Success Story: आपने बहुत से IAS अफसर के सफलता की कहानी सुनी होगी पढ़ी होगी। इनमें से बहुत से अफसर अपनी सफलता के टिप्स सोशल मिडिया पर अपडेट करते रहते हैं।   Dainik Haryana News: #IAS Srishti Jayant Deshmukh:इनही में से एक है 2018 बैच की IAS अफसर सृष्टि देशमुख की, जिसने अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट को वायरल करते हुए, UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मोटिवेट करती रहती हैं। हर एक IAS अफसर की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन जाती है। बहुत से युवा इनही IAS अफसरों की सफलता की कहानी सुनकर यां पढ़कर मोटीवेट होकर IAS की तैयारी करने का निर्णय लेते हैं। Read Also: Telecom Regulatory Authority of India : दो दिन बाद से जुड़ें नियमों में होने जा रहे बड़े बदलाव  हालहि में सृष्टि जयंत देशमुख की 10वीं 12वीं की मार्कशीट वायरल( Srishti Jayant Deshmukh's 10th 12th marksheet viral)हो रही है। सृष्टि समय समय पर UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को जानकारी देती रहती है। सृष्टि के CBSE की 12 वीं की परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक आए थे। सृष्टि शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। सृष्टि सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज उनके Instagram पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर  हैं। सृष्टि सोशल मिडिया पर अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करती रहती हैं। सृष्टि का जन्म भेपाल में हुआ था। इंजीनियरिंग करने के बाद सृष्टि ने UPSC क तैयारी करने का मन बनाया। कड़ी मेहनत और लगन से साला 2018 में 5वीं रैक हांसिल की थी। सृष्टि ने अपनी सफलता के पिछे अपने परिवार को बताया। Read Also: Haryana News : महज 7500 रूपये में सोलर पैनल दे रही हरियाणा सरकार सृष्टि ने बताया की यदि व्यक्ति के मन में कुछ करने की चाह हो तो वो कुछ भी कर सकता है। सृष्टि जयंत देशमुख UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को मोटीवेट करने के लिए सोशल मिडिया पर अपने अनुभवों को सांझा करती रहती है.