Dainik Haryana News

IAS Success Story: शादी के बाद पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा और बन गई आईएएस अफसर

 
IAS Success Story: शादी के बाद पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा और बन गई आईएएस अफसर
Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन कुछ यवाओं के आगे ये परीक्षा भी आसान नजर आती है। हर साल UPSC में लाखों युवा भाग लेते हैं, लेकिन सफलता कुछ के ही हाथ लगती है। शादी के बाद UPSC को पास IAS बनना आसान काम नहीं है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): लेकिन इस काम को कर दिखाया तेलंगाना की रहने वाली बी चंद्रकला (IAS B Chandrakala)ने। चंद्रकला 12 वीं तक की पढ़ाई करने के बाद चंद्रकला नें हैदराबाद के कोटी वुमन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुरी की। इस दौरान उनकी शादी हो गई। इसके बाद भी चंद्रकला ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। और एम कर लिया। चंद्रकला देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC की तैयारी करने लगी। और इस बीच उनकी एक बच्ची हुई। Read Also:Mushroom Farming : किसानों की हुई बल्ले बल्ले, 15 हजार रूपये किलो बिक रहा मशरूम! लेकिन चंद्रकला का सपना था IAS बननक का और वो इसमें निरंतर लगी रही और उनके पति ने उनका पुरा साथ दिया। चंद्रकला परीक्षा की तैयारी करती और उनके परिवार वाले बच्ची की देखभाल करते। चंद्रकला की तैयारी में किसी प्रकार की रूकावट नहीं आने दी। साल 2008 में चंद्रकला की मेहनत रंग लाई और वो AIR 409 लाकर अपने सपने को पुरा करने में सफल रही। चंद्रकला की पहली पोस्टिंग प्रयागराज में CDO के पद पर हुई। चंद्रकला सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। Read Also: PM Scheme : बेटियों के लिए खास स्कीम, सरकार दे रही एक लाख रुपये लेकिन कुछ समय साल 2019 मे उनका नाम एक अवैध खनन घोटाले में सामने आया था और CBI ने उनके घर छापेमारी भी की थी। चंद्रकला अपने सख्त अंआज के लिए जानी जाती हैं। चंद्रकला कई जगह पर रहकर देश को अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। चंद्रकला ने शादी के बाद कड़ी मेहनत कर इस सफलता को पाया था।