Dainik Haryana News

IAS Success Story: डाक्टर की नौकरी करते हुए देश सेवा की भावना जागी और बन गई आईएएस अफसर

 
IAS Success Story: डाक्टर की नौकरी करते हुए देश सेवा की भावना जागी और बन गई आईएएस अफसर
UPSC Success Story: हर साल बहुत से युवा UPSC की तैयारी करते हैं और देश की सबसे कठिन परीक्षा में भाग लेते हैं। कुछ युवा ऐसे होते हैं जो अच्छी नौकरी को छोड़ देश सेवा को करने के लिए UPSC की तैयारी करते हैं। Dainik Haryana News: #Success Story: बहुत से ऐसे युवा हैं जो किना किसी कोचिग के देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। हमरी आज की कहानी में अक्षिता गुप्ता(IAS Akshita Gupta)  ने डाक्टर बनने के सपना देखा और उसी की तैयारी की MBBS की पढ़ाई के आखरी साल में अक्षिता ने UPSC की भी तैयारी साथ में शुरू कर दी। Read Also: किसानों की हुई मौज, MSP में हुई इतनी बढ़ोतरी वो हर रोज 15 से 16 घंटे पढ़ाई करती थी। अक्षिता(IAS Akshita Gupta) ने डाक्टर बनन के बाद भी UPSC की तैयारी जारी रखी। इस बीच उनको समय मिल पाना बड़ा ही मुश्किल था। लेकिन जिनके होंसले बुलंद होते हैं वो कुछ भी कर सकते हैं। अक्षिता ने डाक्टर की नौकरी के बीच समय निकाला और अपनी तैयारी जारी रखी। अक्षिता UPSC की तैयारी एक ओपशनल सबजेक्ट के रूप में करती थी। और यही उनके काम आई। अक्षिता (IAS Akshita Gupta)ने UPSC की परीक्षा साल 2020 में अपना पहला प्रयास किया और अपने पहले ही प्रयास में कमाल कर दिखाया। अक्षिता ने UPSC की परीक्षा में AIR69 लाकर अपने IAS बनने के सपने को पुरा किया। Read Also: Businessman Success Story: कहानी देश के 5 वें और दुनिया के 100 अमीर आदमी की, कैसे बना स्टील किंग अक्षिता (IAS Akshita Gupta)को IAS के पद के लिए चुना गया। कुछ का देश सेवा करने का जज्बा इतना मजबूत होता है कि वो लाखों की ऐसो आराम की नौकरी को भी लात मार देते हैं। अक्षिता सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मिडिया पर उनकी अच्छी खासी फैंन फालोविंग है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।