Dainik Haryana News

IAS Success Story : एक गरीब दुकानदार की बेटी बन गई IAS अफसर

 
IAS Success Story : एक गरीब दुकानदार की बेटी बन गई IAS अफसर
Dainik Haryana News : UPSC Success Story : हमारे देश की बेटियां बेटों से कम नही इसलिए समाज में बेटियों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। आज हम आपको एक एसे ही परिवार और उनकी बेटी की कहानी बताने जा रहे हैं । जब बेटा होने की चाह थी, लेकिन जन्म लिया बेटी ने ।       जिसके जन्म पर कोई भी उत्साहित नही हुआ । लेकिन उस बेटी ने एसा कारनामा कर दिखाया जो सायद उनका बेटा भी नही कर पाता । लेकिन उस बेटी के माता-पिता की सोच अलग थी। उन्होंने अपनी बेटी को खूब पढ़ाने का निर्णय कर लिया। हम बात कर रहे हैं ।   Read Also: Success Story : अनाथालय से निकल बन गया IPS अफसर   IAS अधिकारी सवेता श्वेता अग्रवाल की जिसने IAS बनकर माता-पिता के सपने को पूरा कर बेटियों का मान सम्मान बढ़ाया । श्वेता अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बैंडेल स्कूल से पूरी की। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से इकोनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया। श्वेता ने UPSC की परीक्षा को पास कर लिया ।   Read Also: Success Story : सूरज ने पायलट बन अपने दादा का किया सपना पूरा, जाने सफलता की कहानी   इसमे उन्होंने 497 वीं रैंक प्राप्त की। जिससे उन्हे IRS सर्विस मिली। इसके बाद साल 2015 में 141 वीं रैंक प्राप्त हुई । वह केवल 10 अंक से IAS बनने से रह गई। लेकिन साल 2016में अपने तीसरे प्रयास में आल इंडिया रैंकिंग में टाप 20 में अपनी जगह बना ली ।19 वीं रैंक के साथ लगभग 10 साल बाद वेस्ट बंगाल में टाप 20 में आने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी बनी ।