Dainik Haryana News

IAS Success Story: नौकरी के साथ-साथ पहले ही प्रयास में पास किया UPSC , जानें सफलता की कहानी

 
IAS Success Story: नौकरी के साथ-साथ पहले ही प्रयास में पास किया UPSC , जानें सफलता की कहानी
Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में नाम आता है UPSC का। इसे पास करना इतना आसान काम नहीं है। लेकिन बहुत से युवा इसे गलत साबित करते हैं। ये दिखाते हैं कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी संभव कर सकता है। Dainik Haryana News: Upsc Success Story(चंडीगढ़ ):बहुत से युवा देश की इस कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर। सफलता की एक कहानी छोड़ जाते हैं। ऐसे ही एक युवा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं, नेहा की जिनका जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा। साल 2011 में उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद से उनकी माँ के कंधों पर सारी जिम्मेदारी आ चुकी थी। Read Also: Haryana News : हरियाणा के इन जिलों में धारा 144 लागू उनकी माँ ने ही(IAS Neha Bhosle)  नेहा का पाल-पोषण किया और पढ़ाया लिखाया। नेहा ने IIT खडगपुर से इंजीनियरिंग की। इसके बाद नेहा ने एक कंपनी में जोब करना शुरू किया। दिन भर नेहा नौकरी करती और रात को UPSC की तैयारी करती। नेहा का एक साल ऐसे ही चलता रहा। नेहा ने UPSC के लिए अपना पहला प्रयास साल 2019 में किया और अपने पहले ही प्रयास में नेहा ने अपने बड़े सपने को पुरा किया। नेहा ने आल इंडिया रैंक 20 लाकर, IAS बनने के अपने सपने को पुरा किया। Read Also:Maha Kumbh Mela : 12 साल बाद प्रयागराज में लगने जा रहा महाकुंभ मेला, इस दिन से होगी शुरूआत