Dainik Haryana News

IAS Success Story : यूपी के इस गांव के हर एक घर में बहू,बेटा और बेटियां है IAS अफसर
 

UPSC Success Story :आज हम यूपी एक एक छोटे से गांव की कहानी बताने जा रहे है जहां के हर घर में आपको अफसर देखने को मिलेगें। आइए जानते है इस गांव के बारे में विस्तार से 

 
IAS Success Story : यूपी के इस गांव के हर एक घर में बहू,बेटा और बेटियां है IAS अफसर

Dainik Haryana News, IPS,IAS Success Story(New Delhi )  : जैसा कि आप जानते है यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। ऐसे पास करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है। लेकिन इस परीक्षा को कुछ ही बच्चे पास कर पाते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आईएएस और आईपीएस का पद प्राप्त होता है।

Read Also : IAS Success Story : राजस्थान की इस लड़की ने सबसे कम उम्र में रचा इतिहास बन गई IAS

आज हम आपको यूपी के गांव माधोपट्टी के बारे में बताने जा रहे है इस गांव को आईएएस और आईपीएस की फैक्ट्री कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि पूर्वी जौनपुर जिले के इस छोटे से गांव के 75 परिवारों में 47 आईएफएस आईआरएस,आईएएस और आईपीएस अधिकारी है।

इसने  माधोपट्टी को भारत में सिविल सर्विसेज में काम करने वाले सबसे ज्यादा वाला गांव बना दिया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग कोचिंग सेंटर जॉइन करते है। लेकिन माधोपट्टी में इस तरह का कोई कोचिंग सेंटर नहीं है। फिर भी उम्मीदवार अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में इतनी ज्यादा सख्ंया में सफल हुए है।

5 IAS from one family

गांव पहली बार सुर्खियों में तब आया जब एक परिवार के 5 लोग आईएएस अधिकारी बने. 1995 में, इस गांव के विनय सिंह आईएएस अधिकारी बने और उसके बाद, सालों में इस परिवार के 4 और उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आईएएस परीक्षा पास की.

Read More : Transfer of 18 IAS in Haryana:हरियाणा में 18 IAS का तबादला, चेक करें पूरी लिस्ट

इस गांव में बेटे, बहू और बेटियां सब आईएएस अफसर हैं. न केवल पुरुष बल्कि इस गांव की महिलाएं भी बिना किसी कोचिंग क्लास या ट्रेनिंग के आईएएस और आईपीएस अधिकारी बन गई हैं. यही वजह है कि माधोपट्टी को अब आईएएस और आईपीएस की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है.

इस गांव में अफसरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि स्थानीय त्योहारों पर पूरे गांव की सड़कों पर लाल और नीली बत्ती  वाली कारें दिखाई देती है।