Dainik Haryana News

IFS Success Story: बिना किसी कोचिंग के ही इस बेटी ने लहराया UPSC में अपना पर्चम

 
IFS Success Story: बिना किसी कोचिंग के ही इस बेटी ने लहराया UPSC में अपना पर्चम
UPSC Success Story: अफसर बनना हर कोई चाहता है। सभी चाहते हैं कि वो IAS अफसर बने और अपना और अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करे। लेकिन ये काम बोलने जीतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ेगा। Dainik Haryana News: Success Story(चंडीगढ़): हर साल UPSC की परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इसमें तैयरी कर रहे बहुत से युवा इसमें भाग लेते हैं। लेकिन सभी को सफलत नहीं मिल पाती, कुछ को ही इसमें सफलता मिल पाती है वो एक कहानी दूसरों के लिए छोड़ जाते हैं। ऐसी ही एक युवा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने बिना किसी कोचिंग के UPSC में टाप किया। हम पात कर रहे है केरल के पाला की रहने वाली गहना नव्या(IFS Gahana Navya) की जिसने अपनी मेहनत और लगन से बिना किसी कोचिंग के UPSC में टाप किया। गहना नव्या शुरूआत से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। इतिहास में बीए करने के बाद उनहोंने आगे पढ़ाई जारी रखी। Read Also: New funny jokes: फनी जोक्स इसके बाद गहना ने विज्ञान में पीजी किया। उनके परिवार ने गहना नव्या की पढ़ाई में रूचि देखते हुए उनको UPSC के लिए प्रेरित किया। पढ़ाई के साथ-साथ गहना नव्या ने यूपीएससी की तैयारी शुरू करदी। गहना ने इसके बाद केरल के महात्मा गांधी कालेज में PHD में दाखिला लिया। इसके साथ में ही जारी थी उनकी तैयारी। साल 2022 में वो मौका आया और गहना नव्या ने UPSC में आल इंडिया रैंक 6 हांसिल कर अपने सफलता की कहानी लिख दी। गहना नव्या को IFS के लिए चुना गया। गहना नव्या शुरू से ही सेल्फ स्टडी करने में विश्वास रखती थी और वही उनके काम आई। Read Also: Good Habits: करोड़पति बनना है तो आज ही डाल लो ये 5 आदतें गहना नव्या(IFS Gahana Navya) ने अपनी तैयारी को घर पर रहकर ही किया, अखबार और इंटरनेट को इसका माध्यम बनाया। गहना नव्या ने खुद के नोट्स तैयार कर तैयारी की और सफलता भी पाई। ऐसी कहानी आपको प्रेरणा से भर देती हैं और जो कहते हैं की उनके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं हैं तो ये सफलता की कहानी आपको प्रेरणा से भर देगी। कुछ करने की इच्छा होनी चाहिए फिर रास्ते अपने आप खुलने लगते हैं।