Dainik Haryana News

Indian's Best Schools: किसी महल से कम नहीं हैं भारत के ये 5 स्कूल

 
Indian's Best Schools:  किसी महल से कम नहीं हैं भारत के ये 5 स्कूल
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) :  वैसे तो देश में काफी सारे स्कूल हैं जो अच्छे हैं और पढ़ाई भी अच्छी होती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी महल से कम नही हैं। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।      पहला: केसिगा स्कूल देहरादून : इस स्कूल में बच्चों को हाई क्लास दी जाती हैं और यहां पर चारों और हरियाली है। इसके खेलने के मैदान स्टेडियम इतने बड़े हैं कि कोई भी टीम वहां पर खेल सकती है।   Read Also: Agniveer : हरियाणा से पहली बार अग्निवीर में भर्ती भाई- बहन की जोड़ी दूसरा : गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्कूल सबसे महंगा स्कूल है और यहां पर बच्चों को आर्ट सिखाई जाती है।     तीसरा : वेनबर्ग एलेन स्कूल: इस स्कूल को 1888 में बनाया गया था, जो मसूरी में है। इस स्कूल को 35 एकड में बनाया गया है। यह एक बोर्डिंग स्कूल है जहां पर एक तरफ सीनियर और दूसरी तरफ जूनियर पढ़ाई करते हैं।   Read Also: Haryana News: ईंट पत्थरों से कुचल, कर दी स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या    चौथा: दून स्कूल: ये स्कूल 70 एकड में बना है जो बेहद ही खास स्कूल है। हालांकि, इस स्कूल की फीस काफी महंगी है।      पांचवा : मसूरी इंटरनेशनल स्कूल: ये स्कूल खास लड़कियों के लिए बनाया गया है। जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी। ये भी एक बेहद ही खास स्कूल है।