Dainik Haryana News

 IPS Love Story : इस  IPS  की लव स्टोरी सुन आपको भी होने लगेगा प्यार

IPS Success Story : आईपीएस सफलता की कहानी जो आप ने बहुत ही सुनी होगी, लेकिन आज हम आप को एक ऐसी आईपीएस के बारे में बताएंगे जिसने खुद अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है  हम बात कर रहे है रचिता जुयाल कि जिन्हें पिछलें साल फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से शादी की है आइए जानते है रचिता जुयाल के बारे में।

 
 IPS Love Story : इस  IPS  की लव स्टोरी सुन आपको भी होने लगेगा प्यार

Dainik Haryana News, UPSC Success Story (New Delhi):  हाल ही में रचिता जुयाल ने फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से शादी की है और अपनी  लव स्टोरी के बारे में बताया हे रचिता जुयाल ने बताया है कि उनकी मुलाकात सोशल वर्क के दौरान यशस्वी जुयाल नाम के शख्त से हुई थी, जिससे उन्हें प्यार हो गया हैं।  और उस से शादी कर ली।

Read Also: SDM Success Story : पिता ने लोन लेकर करवाई थी पढ़ाई, बेटी ने SDM बनकर किया सपना पुरा

आईपीएस रचिता जुयाल और फिल्मी डायरेक्टर यशस्वी की शादी पीछले साल में हुई हैं। यशस्वी फेसम डांसर, कोरोग्राफ और टेलीवजन होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं।  अपनी लव स्टोरी के बारे में रचिता बताती हैं कि यशस्वी से उनकी मुलाकात कोरोना का दूसरी लहर के दौरान हुई थी। रचिता जुयाल को सोशल वर्क में बहुत अधिक दिलचस्पी थी। वो कई एनजीओ की मदद कर रही थीं। इसी के बीच में उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई।  

 रचिता जुयाल हंसते हुए कहती हैं कि उनकी टीम में यशस्वी मुझे सबसे अधिक आर्टिस्ट हैं तो और अधिक बातचीत होने लगी। और बात करते समय उनके बीच में अच्छी दोस्ती हो गई और आगे जाकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

बता दें कि रचिता जुयाल ने 2015 में UPSC  क्लियर किया था. इसके बाद वो आईपीएस बनीं. उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे. वर्तमान में वह उतराखंड में गवर्नर ADS तैनात हैं.

जंगलीप से भी सीखा जा सकता है

लड़के आमतौर पर जंगली होते हैं। आपने अपने पार्टनर से क्या साखा? इस सवाल के जवाब में रचिता जुयाल(Rachita Juyal) कहती हैं कि यशस्वी से उन्होंने उदार होना सीखा है. वो किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते. पॉजिटिव रहते हैं और हर किसी को तवज्जो देते हैं. उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है. वो एक सच्चे आर्टिस्ट हैं. 

Read More: IAS Success Story : राजस्थान की इस लड़की ने सबसे कम उम्र में रचा इतिहास बन गई IAS

जंगलीपने से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है। हर समय सुव्यवस्थित काम के बजाय कुछ अव्यवस्थित करने का भी अपना मजा है। पुलिस में आने के बाद लाईफ में अधिक तेजी आ गई है।  पर यशस्वी के साथ के बाद उसमें ठहराव आ गया हैं।  वो कहती हैं कि यशस्वी से उन्होंने उदार होना सीखा है. वो किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते. पॉजिटिव रहते हैं और हर किसी को तवज्जो देते हैं. उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है. वो एक सच्चे आर्टिस्ट हैं.