IPS Success story: इसरो के आफर को छोड़ आइपीएस की नौकरी को चुना इस युवा नें।
Jun 8, 2023, 08:34 IST
Success Story: देश का हर एक युवा जो नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करते हैं उनकी पहली पसंद IAS और IPS बनना होता है। लेकिन इन नौकरियों को पाना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए UPSC की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ त्याग भी करना पड़ता है। Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): हर साल इस परीक्षा में बहुत से युवा आकर बैठते हैं लेकिन सफलता हर किसी के भाग्य में नहीं होती। IAS तथा IPS बनने के लिए बहुत सी युवा लाखों रूपये की ऐसो आराम वाली नौकरी छोड़ देते हैं। उन्ही में से एक युवा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं। उतराखंण्ड के अल्मोड़ा की रहने वाली तृप्ति भट्ट(IPS Trupti Bhatt) की। तृप्ति भट्ट नें शुरुआती पढ़ाई करने के बाद 12 वीं के बाद B.Tech किया। Read Also: Haryana News : हरियाणा के ये बुजुर्ग बिना पास भी कर सकेंगे रोडवेज में सफर इंजीनियरिंग करने के बाद तृप्ति ने एक साथ 6 परीक्षाओं को पास किया। इनमें से एक परीक्षा ISRO की भी थी। लेकिन तृप्ति भट्ट नें सब नौकरियों को छोड़ दिया और देश सेवा के लिए UPSC को चुना। और पुरे जी जान से UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी करने लगी। तृप्ति नें अपना पहला प्रयास साल 2013 में किया और अपने पहले ही प्रयास में आल इंडिया रैंक 165 लाकर IPS के पद के लिए चुनी गई। Read Also: WTC Final Update: WTC के फाइनल का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम तृप्ति भट्ट नें कई अच्छी नौकरी छोड़कर IPS की नौकरी का चयन किया। तृप्ति पढ़ाई में तो अच्छी थी ही साथ में एक अच्छी खिलाड़ी भी हैं ।