Dainik Haryana News

IPS Success Story: सांइस को छोड़ प्रक्टिकल को चुना, इसरो छोड़ यूपीएससी को चुना

 
IPS Success Story: सांइस को छोड़ प्रक्टिकल को चुना, इसरो छोड़ यूपीएससी को चुना
UPSC Success Story: एक अच्छे भविष्य की कामना हर एक युवा करता है और उसके लिए वो मेहनत भी करते हैं। जो हार मान जाते हैं वो सफलता नहीं पा सकते। वयक्ति को उसी क्षेत्र में सफलता जल्दी मिलती है जिसमें उसकी रूचि होती है। लेकिन बहुत से युवा मल्टी टलेंटड होते है। उन्हे चाहे कहं छोड़ दिया जाए वो अपने लिए रास्ता बना ही लेते हैं। Dainik Haryana News: IPS Trupti Bhatt(ब्यूरो):देश का हर एक युवा जो नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी करते हैं उनकी पहली पसंद IAS और IPS बनना होता है। लेकिन इन नौकरियों को पाना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए UPSC की परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ त्याग भी करना पड़ता है। हर साल इस परीक्षा में बहुत से युवा आकर बैठते हैं लेकिन सफलता हर किसी के भाग्य में नहीं होती। IAS तथा IPS बनने के लिए बहुत सी युवा लाखों रूपये की ऐसो आराम वाली नौकरी छोड़ देते हैं। Read Also: Funny Jokes: संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके उन्ही में से एक युवा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं। उतराखंण्ड के अल्मोड़ा की रहने वाली तृप्ति भट्ट की। तृप्ति भट्ट नें शुरुआती पढ़ाई करने के बाद 12 वीं के बाद B.Tech किया। इंजीनियरिंग करने के बाद तृप्ति ने एक साथ 6 परीक्षाओं को पास किया। इनमें से एक परीक्षा ISRO की भी थी। लेकिन तृप्ति भट्ट नें सब नौकरियों को छोड़ दिया और देश सेवा के लिए UPSC को चुना। और पुरे जी जान से UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी करने लगी। Read Also: Rahul Ghandi: Modi surname मानहानि Case में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Rahul Ghandi ने रखी अपनी बात तृप्ति नें अपना पहला प्रयास साल 2013 में किया और अपने पहले ही प्रयास में आल इंडिया रैंक 165 लाकर IPS के पद के लिए चुनी गई। तृप्ति भट्ट नें कई अच्छी नौकरी छोड़कर IPS की नौकरी का चयन किया। तृप्ति पढ़ाई में तो अच्छी थी ही साथ में एक अच्छी खिलाड़ी भी हैं ।