Dainik Haryana News

IPS Success Story: बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर पास की देश की सबसे कठन परीक्षा और बन गई आईपीएस

 
IPS Success Story: बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर पास की देश की सबसे कठन परीक्षा और बन गई आईपीएस
Success Story: UPSC हर साल IAS,IPS बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें देश के लाखों युवा अपने सपने को पुरा करने के लिए इसमे भाग लेते हैं। UPSC को पास करना इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए मेहनत लगन त्याग सब कुछ करना पड़ता है। Dainik Haryana News:#UPSC Success Story(ब्यूरो):हर साल बहुत से युवा दिन रात एक करके अपने सपने को पुरा करने के लिए पुरी तैयारी के साथ आते हैं। कुछ इस परीक्षा में पहले ६ी प्रयास में सफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ को इसमें समय लगता है। आज हम आपके लिए एक एक एसी ही प्रेरणा से भरी कहानी ले्रर आए हैं। हम बात कर रहे हैं यूपी के प्रयाग राज की रहने वाली अंशिका वर्मा(IPS Anshika Verma ) की। अंशिका ने अपनी पढ़ाई नोएडज्ञ से की। Read Also: Government Scheme : जिसके खेत में है खंभा या डीपी, उन किसानों को सरकार दे रही 10 हजार रूपये नोएडा के ही गलगोटिया कॉलेज आफ इंजीनयरिंग एंड़ टेक्नोलॉजी से B.Tech किया। इसके बाद अंशिका ने IPS बनने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। अंशिका ने UPSC की परीक्ष में पहला प्रयास साल 2019 में किया। इस बार वो सफलता को नहीं पा सकी। लेकिन कहते हैं। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। अंशिका ने अपना अगला प्रयास साल 2020 में किया। और इस बार उन्रा सपना पुरा हुआ। अंशिका ने इस बार UPSC  की परीक्ष में AIR 136 लाकर अपने सपने को पुरा किया। इस बार अंशिका IPS के पद के लिए चुनी गई। Read Also: RPF Recruitment 2023 :  रेलवे में RPF कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 12वीं पास करें आवेदन अंशिका  बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर पास की देश की सबसे कठन परीक्षा और बन गई आईपीएस, अंशिका सोशल मिङ्मिया पर भी एक्टिव रहती हैं। इंस्टा पर उनकी अच्छी खासी फैंस फ्लोविंग है।