IPS Success Story: पहली बार में ही बिना कोचिंग के UPSC पास कर बनी IPS अफसर
Nov 18, 2023, 12:24 IST
Success Story: हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल जाता है। चाहे वो खेल हो यां फिर पढ़ाई। हर क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसी ही एक युवा प्रतिभा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने पहले ही प्रयास ने UPSC जैसी कठिन परिक्षा को पास कर अपने IPS बनने के सपने को पुरा कर दिखाया। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(नई दिल्ली): हर साल भारत में UPSC परिक्षा का आयोजन होता है और इसमें लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सफल होकर लौटते हैं तो कुछ निराशा लेकर वापसी करते हैं। UPSC जैसी कठिन परीक्षा का भी कुछ युवा अपने पहले ही प्रयास में पास कर जाते हैं और अपने सपने को पुरा करते हैं, ऐसा ही कर दिखाया ओडिसा की रहने वाली IPS काम्या मिश्रा(IPS Kamya Mishra) ने।