Dainik Haryana News

National Women Commission Bharti 2023 : राष्ट्रीय महिला आयोग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जनवरी की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

 
National Women Commission Bharti 2023 : राष्ट्रीय महिला आयोग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जनवरी की इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
National Women Commission Recruitment 2023 : अगर आप भी राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भर्ती की नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आयोग की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आइए खबर के अंत तक जानते हैं पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,National Women Commission 2023 Vacancy(ब्यूरो): राष्ट्रीय महिला आयोग में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सिलेक्ट होकर महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उप सचिव, सेक्रेटरी,अंडर सेक्रेटरी, लॉ ऑफीसर, असिस्टेंट, ऑफिसर सेक्शन ऑफिसर रिसर्च ऑफिसर पर्सनल असिस्टेंट और हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें आप 16 दिसंबर से 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। READ ALSO :Haryana Sarkar Yojana : हरियाणा सरकार अब इतनी आय वाले परिवारों को भी देगी फ्री घर, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम

जानें आयु सीमा व आवेदन फीस?

राष्ट्रीय महिला आयोग में आवेदन के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो वह 56 साल तक दी गई है इसके अलावा नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन फीस नहीं रखी गई है।

भर्ती में आवेदन प्रक्रिया?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयोग में आपको ऑफलाइन मोड पर ही आवेदन करना होगा। सबसे पहले फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है और उसके बाद उस आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई हैं उन्हें ध्यान से भर देना होगा। उसके साथ मांगे गए कागजात, सिग्नेचर के साथ फोटो आदि हर एक चीज को अटैच करना होगा। उसके बाद सही पते Postal Address: National Commission for Women Ploi No. 21 Jasola Institutional Area, New Delhi-110025 पर भेज देना होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उसमें ज्यादातर पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन रखी गई है। READ MORE :Jokes: हम आपको हंसाने के लिए हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं

कितनी होगी सैलरी?

Deputy Secretary post के लिए सैलरी लेवल-12 रु.78800/- से 209200/
Under Secretary post के लिए सैलरी लेवल-11 रु.67700/- से 208700/-
law officer post के लिए सैलरी लेवल-11 रु.67700/- से 208700/-
Assistant Law Officerपद के लिए सैलरी लेवल-8 रु.47600/- से 151100/-
Section Officer Post के लिए सैलरी लेवल-8 रु.47600/- से 151100/-
Research Officer Post के लिए सैलरी लेवल-8 रु. 47600/- से 151100/-
personal assistant post के लिए सैलरी लेवल-6 रु.35400/- से 112400/-
Junior Hindi Translator के लिए पोस्टपे लेवल-6 रु.35400/- से 112400/-