Dainik Haryana News

NTPC में बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

 
NTPC में बंपर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
NTPC Recruitment : एनटीपीसी में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एनटीपीसी में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News,NTPC Recruitment 2023(ब्यूरो): एनटीपीसी में बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें युवा 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भर्ती के लिए और ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो Careers.ntpc.co.in  की अधिकाारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा आयु होती है तो आवेदन नहीं कर पाएंगे। READ ALSO :Pakistanis Search 4 Indian People 2023: भारत के इन 5 लोगों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च करते हैं पाकिस्तानी! वजह है खाश

इन पदों पर निकली भर्ती?

यह भर्ती अभियान माइनिंग ओवरमैन, मैकेनिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की 114 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है. माइनिंग ओवरमैन(Mining Overman): 52 मैगजीन इंचार्ज( magazine in charge): 7 मैकेनिकल सुपरवाइजर( Mechanical Supervisor): 21 इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर( electrical supervisor): 13 वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर( Vocational Training Instructor): 3 जूनियर माइनिंग सुपरवाइजर( Junior Mining Supervisor): 11 खनन सरदार( mining chieftain): 7 READ MORE :Israel War: इजराइल ने गाजा पट्टी की सुरंगों से शिकार निकालने के लिए लगाया अनोखा तरीका

जानें आवेदन फीस और चयन प्रक्रिया?

सबसे पहले हम बात करते हैं आवेदन फीस की तो जनरल, ओबीसी(OBC), ईडब्ल्यूएस की कैटेगरी को 300 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, एक्सएमएस और महिलाओं के लिए कोई ओवदन शुल्क नहीं रखा गया है। इसके बाद चयन प्रक्रिया के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके बाद स्किल टेस्ट पर ही आपको नियुक्ति दी जाएगी।

ऐसे करें भर्ती में आवेदन :

1.आपको भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in  पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर क्लिक करें और  'NTPC Mining Limited- Recruitment of experienced persons in coal mining. Applications start date 12.12.2023'  पर क्लिक करें। 2.इसके बाद आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुलेगा जहां पर जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी। सभी जानकारी और कागजात को अटैच करने के बाद आवेदन फीस का भुगतान किया जाएगा। सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके।