Dainik Haryana News

Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर लें अवेदन

 
Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर लें अवेदन
Indian Railway : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास रेलवे एक सेनहरा मौका लेकर आई है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें रेलवे ने एक हजार से भी अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं भर्ती की पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,Indian Railway Recruitment 2023 (नई दिल्ली): युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए दक्षिण मध्य रेलवे मैं भर्ती निकाली गई है इसमें असिस्टेंट टेक्नीशियन( assistant technician) सहित अनेक पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे एक बहुत ही अच्छा डिपार्टमेंट है जिसमें हर कोई नौकरी पाने की इच्छा रखता है। इन्हीं युवाओं के लिए रेलवे ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.apprentieceshipindia.gov.job की वेबसाइट पर जाकर अपने दस्तावेज जमा करवा दें भर्ती के माध्यम से 1016 पदों को भरा जाएगा। READ ALSO :Haryana News: हरियाणा के मेवात में दो गुटों मे आपस में भिड़ंत, जमकर चले इंट, पत्थर, गोलियां, भगवा यात्रा के दौरान हुआ हंगामा टेक्नीशियन( technician) 111/AC टेक्नीशियन( technician) 111/TL टेक्नीशियन( technician) 111/TRD टेक्नीशियन( technician) 111/TRS

एजुकेशन क्वालीफिकेशन(Education Qualification): 

उम्मीदवारों के पास 10th,ITI डिप्लोमा और समान डिग्री होनी चाहिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 42 वर्ष चयन प्रक्रिया स्किल टेस्ट/ मैरिट लिस्ट /ऐगजामिनेशन READ MORE :Haryana News In Hindi : हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए शुरू की नई योजना, बेटियों को मिलेगी ये सुविधा

जाने कैसे करें आवेदन :

https//www.apprenticienesindia.gov.in पर जाएं डॉक्यूमेंट अपलोड करें।फीस सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले