RPF Recruitment 2023 : रेलवे में RPF कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 12वीं पास करें आवेदन
May 5, 2023, 16:59 IST
RPF Vacancy 2023 : अब पांच सालों के बाद फिर से आरपीएफ (RPF Recruitment 2023)की भर्ती देखने को मिल सकती है। इस साल जानकारी मिल रही है कि हर हाल में रेलवे को इस साल आरपीएफ की भर्ती (RPF Recruitment 2023) को कराना ही होगा। सभी अखबारों में इस बात की जानकारी दी जा रही है कि आरपीएफ (RPF Recruitment 2023) के लिए रेलवे में पद खाली हुए हैं जिसके लिए इस साल भर्ती करानी हैं। Dainik Haryana News :#RPF Recruitment 2023(नई दिल्ली) :अगर आप भी रेलवे में नौकरी का सपना ले रहे हैं तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है। बहुत से ऐसे बच्चे होते जो सिर्फ पुलिस में ही नौकरी करना चाहते हैं। रेलवे पुलिस बल RPF में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (RPF Recruitment 2023) जारी हुआ है। जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आप इस आरपीएफ की भर्ती (RPF Recruitment 2023)के लिए आवेदन भर्ती आने के बाद ही कर सकते हैं। सभी बच्चे आरपीएफ की इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा लोग यहां देखने को मिलते हैं। साल 2018 के बाद आरपीएफ की को भी भर्ती देखने को मिली है। READ ALSO : Dangerous Dogs Breeds: भूलकर भी नां लेकर आएं घर में इन नस्लों के कुत्ते, होते हैं बेहद ही ,खतरनाक अब पांच सालों के बाद फिर से आरपीएफ की भर्ती (RPF Recruitment 2023)देखने को मिल सकती है। इस साल जानकारी मिल रही है कि हर हाल में रेलवे को इस साल आरपीएफ की भर्ती (RPF Recruitment 2023) को कराना ही होगा। सभी अखबारों में इस बात की जानकारी दी जा रही है कि आरपीएफ के लिए रेलवे में पद खाली हुए हैं जिसके लिए इस साल भर्ती करानी हैं। READ MORE : IAS Success Story: छोटी सी उम्र में देश की कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास कर बन गई आईएएस अधिकारी, जानें सफलता की कहानी इस साल जून महीने तक इन पदों के लिए भर्ती आने की पूरी पूरी उम्मीद है। इस साल दो पदों पर भर्ती आएंगी प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल और प्रोटेक्शन फोर्स कार इन टेक्स( protection force constable and protection force car in tex) के पदों पर। दोनों पदों को मिलाकर कुल वैकेंसी की बात की जाए तो वह 9 हजार के आसपास हो सकती हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको जर्नल कैटगरी में 18 से 25 साल का होना पडेंगा। इसके अलावा अगर आप SC , ST में हैं तो आप 30 सालों तक आवेदन कर सकते हैं।