Dainik Haryana News

SDM Success Story: कहानी एक ऐसी महिला SDM की जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती थी

 
SDM Success Story: कहानी एक ऐसी महिला SDM की जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती थी
Dainik Haryana News: UPPSC Success Story: कहते हैं, अच्छे काम का फल हमेशा अच्छा ही होता है। यह कहानी है, पंजाब की रहने वाली संचिता (SDM
Sanchita) की।
      जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थी। तथा सोशल कार्य में भी हिस्सा लेती थी। संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से बीई केमिकल इंजीनियरिंग( BE Chemical Engineering ) की.   Read Also: लॉन्च होने जा रहा Realme का धांसू फोन, जानें कीमत     इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद एमबीए (MBA) किया। संचिता की माता जी कॉलेज में लेक्चरर है, तथा पिता जी एक कंमिस्ट की दुकान चलाते हैं।   Read Also: IPS Success Story: खेतों में काम करने वाली महिला बन गई आईपीएस अफसर, जानें सफलता की कहानी   संचिता ने 2019 में पीसीएस (PCS) में भी प्रयास किया। जिसमें वो असफल रही। लेकिन 2020 में यूपीपीसीएस (UPPSC) की परीक्षा में टॉप कर बन गई एसडीएम (SDM).