Dainik Haryana News

SDM Success Story: पिता लगाता है रेडडी, बेटी नें SDM बन किया पिता का नाम रोशन

 
SDM Success Story: पिता लगाता है रेडडी, बेटी नें SDM बन किया पिता का नाम रोशन
PCS Success Story: ऐसा कहीं भी नहीं लिखा की जिनके पास पढ़ाई के उचित संसाधन है तथा मंहगे कोचिंग सेंटर में जाते हैं। उन्ही को अफसर की यां कोई अन्य नौकरी मिलेगी। जो लोग हार नां मानकर कठिन परिश्रम करते हैं। एक दिन सफलता उनके कदम चूमती है।   Dainik Haryana News: Success Story: ऐसी ही कहानी है उतर प्रदेश के देवरिया जिले ( Deoria district of Uttar Pradesh)की रहने वाली ज्योति चौरसिया (SDM Jyoti Chaurasia)की। ज्योति के पिता हेमचंद चौरसिया( Hemchand Chaurasia)की पान की दुकान है। ज्योति और उनका परिवार गोंडा में रहता है। वही ज्योति नें अपनी आरंभिक पढ़ाई की। तथा ग्रेजुएशन किया।   इसके बाद ज्योति नें PCS की तैयारी करने की सोची और वो तैयारी करने लखनऊ चली गई। उनके घर के हालात इतने खराब थे की ज्योति के पिता नें उसके भाई को पढाई से हटाना पड़ा। Read Also: New Traffic Rules: 2023 के नए ट्रेफिक नियम, एक बार जान लें बच सकते हैं हजारों के चालान से अपने साथ दुकान पर लगाना पड़ा। लेकिन उसके पिता और उसके परिवार नें जयोति (SDM Jyoti Chaurasia)को पुरा सपोर्ट किया। ज्योति नें दिए इंटरव्यू में बताया की वह बार-बार असफल होती रही। लेकिन उसके परिवार ने उसे झुकने नहीं दिया।   ज्योति नें बताया की वह इसके लिए साल 2015 से प्रयास कर रही थी। लेकिन 6 वीं बार में उन्हें सफ़लता मिली। बार-बार असफल होने के बाद भी वो अपने परिवार के सपोर्ट से फिर खड़ी हो जाती थी। उनके परिवार नें कभी हार नहीं मानने दी। Read Also: Desert Ship: क्या यह सच है कि चाहे कितना भी जहरीला सांप हो ऊट उसे खा जाता है एक पिता नें घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से बेटे को पढाई से हटाया, लेकिन बेटी को पढ़ाया। और ज्योति (SDM Jyoti Chaurasia)नें अपने परिवार की लाज रखी और 21 वीं रैंक लाकर SDM बन गई। और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।