Dainik Haryana News

Success Story:परिवार के पांचों युवाओं ने चुना एक ही रास्ता, सब बन गए जज

 
Success Story:परिवार के पांचों युवाओं ने चुना एक ही रास्ता, सब बन गए जज
Judge Success Story: एक देशी कहावत है कि रास्ता खुलना चाहिए बाकी तो रास्ता खोलेने वाले के नकसे कदम पर चलने लगते हैं। परिवार में यदि किसी एक को नौकरी मिलती है तो दुसरे को भी नौकरी पाने की चाह होती है। Dainik Haryana News: #UPSC(ब्यूरो): देश का हर एक युवा अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए अच्छी नौकरी पाने की चाह रखता है। और इसके लिए बहुत से युवा दिन रात मेहनत करते हैं, तथा भिन्न- भिन्न परीक्षाओं में भाग लेते हैं। किसी का कोई सपना होता है तो किसी का कुछ बनने का सपना होता है। आज हम आपके लिए किसी IAS यां IPS के सफलता की कहानी नही लेकर आए Read Also: Urfi Javed ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, नाश्ते और जूस के गिलास से ढका बदन बल्कि हमारी आज की कहानी इन सब से अलग है। आज हम आपके लिए एक ही परिवार के 5 भाई बहनों के जज बनने(5 brothers and sisters Judge) की बड़ी ही रोचक कहानी लेकर आए हैं। आप यह सोचकर अंदाजा लगा सकते हैं कि जब एक ही परिवार के 5 भाई बहन जज बन जाए तो उस परिवार के खुशी का ठिकाना नही रहा होगा। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं, Read Also: Viral News :  बाल काटने नाई आता है मर्सीडीज में, फीस हैरान कर देगी इनके सफलता की कहानी। ये पांच भाई बहन अलवर जिले के नयाबास के रहने वाले हैं । इनके पिता का नाम है भागीरथ मीणा(Bhagirath Meena) तथा माता का नाम है कमलेश मीणा(kamlesh meena)। एक इंटरव्यू के दौरान इनके पिता भागीरथ मीणा नें बताया की उनके कुल 7 बच्चे हैं जिनमें से 5 बेटियां है तथा दो बेटे। 4 बेटी और एक बेटा जज बन चुके हैं।