Dainik Haryana News

Success Story : ऐसे इंसान की IAS बनने की कहानी जिसके नाम से कांपते हैं माफिया

 
Success Story : ऐसे इंसान की IAS बनने की कहानी जिसके नाम से कांपते हैं माफिया
Success Quotes : UPSC की परीक्षा पास करने के बाद भी IAS अफसरों के चुनौतियां खत्म नहीं होती है। आज हम एक ऐसे ही अफसर की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अधिक मेहनत की है और अपना नाम रोशन किया है।तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की वह कौन सा IAS अफसर है जिसके नाम से भी माफिया कांपते हैं। Dainik Haryana News, Success Tips (चंडीगढ) : आज हम आपको ऐसे इंसान की कहानी बताने जा रही है जो एक IAS अफसर है और बहुत ज्यादा ईमानदार और सबसे अच्छे अफसर माने जाते हैं और इस अफसर को सबसे अच्छा अफसर माना जाता है तो आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से की वह कौन सा अफसर है जो अपनी ईमानदारी के लिए इतना जाना जाता है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे अफसर के बारे में जो 2005 बैंच के IAS तुकाराम मूंढे को सबसे अच्छा और ईमानदार अफसर माना जाता है। Read Also : Vastu Tips : अगर फिजूल खर्ची से परेशान है तो फॉलो करें यह टिप्स तुकाराम मूंढे को अपनी ईमानदारी के लिए सबसे अच्छा अफसर माना जाता है और बहुत दूर दूर तक इसको जाना जाता है।16 वर्ष के करियर में उनका बहुत बार ट्रांसफ़र हुआ है।लेकिन इसको सबसे ईमानदार अफसर भी माना जाता है। तुकाराम मूंढे एक गरीब परिवार से आते हैं लेकिन उनकी मेहनत ने उनको आगे बड़ाया और अच्छा अफसर बनने में मदद की है इस प्रकार से तुकाराम मूंढे को एक अच्छा अफसर माना जाता है। Read Also : Success Story : असफलता से सफलता बनने की कहानी जिन्होंने रचा इतिहास IAS बनकर उन्होंने सबसे पहले अवैध शराब के आड्डो पर रेड मारी और रेड माफिया के लिए इनको जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है लेकिन इन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है तभी यह अच्छे अफसर माने जाते हैं। तुकाराम मूंढे को आज के समय में सबसे लोकप्रिय अफसर माना जाता है इस प्रकार है एक अच्छे और साहसी अफसर की कहानी है जिससे बहुत सारी प्रेरणा मिलती है और जिसके नाम से भी माफिया कांपते हैं।