Success Story : खूबसूरती में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी फेल करती है 23 साल की ये महिला IAS अफसर
Jul 30, 2023, 10:59 IST
IAS Success Story : अगर आप भी आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं और तैयारी में लगे हुए हैं तो हम आपको लिए आज एक ऐसी प्रेरणा भरी आईएएस अफसर की कहानी लेकर आए हैं जिसने महज 23 साल की उम्र में आईएएस बनकर एक मिसाल कायम की है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,UPSC Success Story(ब्यूरो): दोस्तों आज हम आपको स्मिता सभरवाल आईएएस अफसर( Smita Sabharwal IAS officer) की कहानी बताने जा रहे हैं। इन्होंने महज 23 साल की ही आयु में आईएएस( IAS ) बनकर अपने सपनों को पूरा कर लिया था। ये 2000 बैच की टॉपर रही हैं और अपने कामों के लिए इनको जाना जाता है। ये इतनी खूबसूरत हैं कि लोग किसी एक्ट्रेस की तरह इनको देखने के लिए आते हैं। READ ALSO:Success Story: 1 रूपये से 800 करोड़ तक का सफर ऐसे तय किया इस बिजनेसमेन ने, जानें सफलता की कहानी तेलंगाना राज्य में उन्होंने बहुत से कल्याण और सुधार के काम किए हैं। स्मिता सभरवाल ने पहले ही प्रयास में इतनी बड़ी कामयाबी को हासिल किया है। अगर आप भी आईएएस( IAS ) बनना चाहते हैं तो उनकी कहानी को सुनकर प्रेरणा ले सकते हैं। जब भी कोई आईएएस( IAS ) बनने की तैयारी करता है तो उसे दिन रात एक करके और लोगों के ताने सुनकर परीक्षा को पास करना होता है। READ MORE :Gas Connection : 2024 में इस राज्य के लोगों को नहीं मिलेगा नया गैस कनेक्शन! हर साल लाखों लोग इस परीक्षा को देने के लिए आते हैं। जिसकी मेहनत रंग लाती है वो अपने सपनों को पूरा कर जाते हैं और जो रह जाते हैं दोबारा से अपने सपनों को पूरा करने में लग जाते हैं। किसी ने ठीक ही कहा है मेहनत किसी की जाया नहीं जाती है। इसलिए अगर आप भी आईएएस( IAS ) बनना चाहते हैं तो स्मिता सभरवाल से प्ररेणा ले सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।