Dainik Haryana News

Success Story: रियल सिंघम है ये आईपीएस अफसर, जिसे देख अपराधी बदल लेता है अपना रास्ता

 
Success Story: रियल सिंघम है ये आईपीएस अफसर, जिसे देख अपराधी बदल लेता है अपना रास्ता
IPS Success Story: बहुत से ऐसे अफसर होते हैं जिनको उनके कामों की वजह से याद रखा जाता है। अपनी मिशाल कयाम कर जाते हैं ऐसे अफसर हमारे देश में हैं। जिनके नाम से ही जुर्म करने वालों के पसीने छुट जाते हैं।x Dainik Haryana News: #Amitabh Yash Success Srory(ब्यूरो): हर साल UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षा का आयोजन करती है। जिसमें लाखों की संख्या में युवा दिन रात मेहनत अपने सपने को पुरा करने के लिए भाग लेते हैं। इनमें से कुछ को ही सफलता हाथ लगती है। अधिकारी बनने के बाद कुछ ऐसे अफसर होते हैं, जो अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। उनमें से एक हैं बिहार के आरा जिले के छोटे से गांव सासाराम के रहने वाले IPS अफसर अमिताभ यश। Read Also: Funny Jokes: हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले जो अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं। IIT की पढ़ाई पूरी करने के बाद यश देश सेवा करने के लिए UPSC की तैयारी करने लगे। तथा उनका ये सपना साल 1996 में पुरा हुआ । अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash)की बतौर IPS यूपी कैडर में नियुक्ति हुई। यश IPS तथा SSP के पद पर रहकर कई जिलों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं। अमिताभ यश अपने गांव सासाराम से जुड़े रहते हैं। वो समय-समय पर गांव का दौरा करते रहते हैं। Read Also: Delhi-Meerut Rapid Rail : इस दिन से दौड़ने जा रही दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, इतना लगेगा किराया गांव में उनका बड़ा ही सम्मान किया जाता है। गांव वालों का कहना है कि वो अपने इस दबंग अफसर पर गर्व करते हैं। साल 2017 में अमिताभ यश को STF में SP के पद के लिए चुना गया तथा इसके बाद IG और इस समय अमिताभ यश STF के ADG के पद पर कार्यरत हैं। इनके डर से अपराधी थर-थर कांप रहे हैं। Read Also: Funny Jokes: संता-बंता, चाचा-भतीजा, पहले मशहूर गैंगसटरस विकाश दुबे का एनकाउन्टर और अब झांसी में शूटर गुलाम मोहम्मद और अतीक अहमद के बेटे असद के के एनकाउन्टर के बाद काफी चर्चा में आ गए हैं। अमिताभ यश के डर से बड़े-बड़े अपराधी भी खोंप खाये हैं। अपनी दबंगई के लिए ये IPS अफसर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।