Dainik Haryana News

Success Story: सरकारी स्कूल में की पढ़ाई,मेहनत कर बन गई जज

 
Success Story: सरकारी स्कूल में की पढ़ाई,मेहनत कर बन गई जज
Judge Success Story: आपने IAS तथा IPS के सफलता की कहानी सुनी होगी। लेकिन आज हम आपके लिए इन सब से अलग कहानी लेकर आए हैं। एक ऐसी महिला की कहानी जिसने जीवन में बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ा। लेकिन कभी हार नही मानी और एक दिन उसकी मेहनत रंग लाई और जज बन गई।       Dainik Haryana News: Success Story: हम बात कर रहे हैं सोलापुर (Solapur) की रहने वाली मोहाली साधु गावडे (Judge Mohali Sadhu Gawde) की। मोहाली नें अपनी शुरूआती शिक्षा सोलापुर के शिक्षा शांतिनिकेतन हाई स्कूल से पुरी की। तथा मोनाली नें लातूर (Latur)के दयानंद कॉलेज से कानून की पढ़ाई पुरी करी।     इसके बाद मोहाली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मोहाली आगे पढ़नें के लिए पुणे जाना चाहती थी। इस बीच मोहाली नें अपनी मां को खो दिया। इस हादसे से उभरनें में मोहाली को कुछ समय लगा। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में परिवार नें उनका साथ दिया।   Read Also: Doctors Protest: डाक्टरों नें मरीजों को दवाई की जगह खिलाने शुरू किए गोलगप्पे!   साल 2010 में अपनी मां को खोने के बाद मोहाली अकेली सी पड़ गई थी। लेकिन उनके भाई, पिता जी तथा टीचरस नें इस मकांम तक पहुंचनें में बखूबी उनका साथ दिया।     मोहाली नें उस समय एक साथ 2 एग्जाम दिए और अपने पहले ही प्रयास में दोनों को पास कर लिया। मोहाली नें पहले यूजीसी नेट की परीक्षा पास की और उसी समय जज की परीक्षा पास कर ली। मोहाली नें जज की नौकरी का चुनाव किया।   Read Also: Business Idea : नौकरी छोड़ शुरू करें ये बिजनेस, हर रोज कमाएंगे 5 हजार रूपये   इसके बाद मोहाली को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के दवारा जूनियर जज के रूप में नियूक्त किया। ऐसी थी मोहाली की कहानी जिसने अपनी मेहनत और लगन से इतने बड़े औधे को पाया और बहुत से लोगो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई.