Dainik Haryana News

Success Story: UPSC से इन्कम टैक्स आफिसर बनने तक का सफर कुछ ऐसा रहा इस युवा का

 
Success Story: UPSC से इन्कम टैक्स आफिसर बनने तक का सफर कुछ ऐसा रहा इस युवा का
IRS Success Story: जो भी युवा पढ़ लिखकर कुछ करना चाहते हैं यां सरकारी नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं वो सोचते हैं कि उनको अच्छी नौकरी मिले और जीवन सेट हो जाए। हर कोई युवा की पहली पसंद होती है कि वो IAS बने IPS बने। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(ब्यूरो): जो युवा हार नहीं मानते वो सफलता को पा ही जाते हैं। एसी ही एक हार ना मानने वाली युवा की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसने 4 बार UPSC में सफलता ना मिलने के बाद भी हार नहीं मानी और सफलता पाकर ही दम लिया। जो हार नहीं मानते वो सफलता पा ही लेते हैं। ऐसी ही कहानी है पूणे के गोडवाड गांव की रहने वाली पूजा राणावत(IRS Pooja Ranaut) की। पूजा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गांव में ही करी। इसके बाद वो साइस की पढ़ाई करने लगी। Read Also: NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा इतना पैसा, कंपनी ने किया 2182 करोड़ रूपये का डिविडेंड ग्रेजुशन करते हुए पूजा ने UPSC की पढ़ाई करने का मन बना लिया और वो अपनी तैयरी में लग गई। पूजा ने अपना पहला UPSC का प्रयास साल 2013 में किया था, जिसमें वो असफल रही। पूजा ने एक के बाद एक लगातार 4 प्रयास किए और चारों ही बार पूजा के हाथ निराशा लगी। लेकिन पूजा ने हार नहीं मानी और वो लगी रही। इसके बाद पूजा ने अपना 5 वां प्रयास किया और वो इस बार सफल रही। पूजा ने अपने 5 वें प्रयास में आल इंडिया रैंक 258 रैंक लाकर अपने सपने को पुरा किया। पूजा को IRS कैडर के लिए चुना गया। पूजा का सिलेक्शन बतौर असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर हुआ। Read Also: Uttarkashi Tunnel Update: टनल में ड्रिल करते वक्त आई दिक्कत सब विफल हुए, लेकिन 2 बहादुरों ने किया इसे दूर इन्कम टैक्स आफिसर बनी पूजा राणावत ने 5 वें प्रयास में अपने सपने को पुरा किया। जो लोग हार नहीं मानते वो सफलता पा लेते हैं। खुबसूरती के मामले में पूजा बॉलीवुड की एक्टर्स को भी मात देती हैं।