Dainik Haryana News

Success Story: अच्छी खासी आरमदायक लाखों की नौकरी छोड़ इस युवा ने चुना देश सेवा को एक साथ दो बड़ी परीक्षा पास कर बनी IFS अफसर

 
Success Story: अच्छी खासी आरमदायक लाखों की नौकरी छोड़ इस युवा ने चुना देश सेवा को एक साथ दो बड़ी परीक्षा पास कर बनी IFS अफसर
IFS Success Story: बहुत बार ऐसा होता है कि युवा अपनी नौकरी से सहमत नहीं होते। वो नौकरी को पा तो लेते हैं लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और होता है, जिसके लिए वो प्रयास करता है और वही नौकरी पाना उसकी इच्छा होती है। वयक्ति का उसी काम में मन लगता है जिसे वो करने की इच्छा रखता है। अगर कोई डाक्टर बनना चाहता है तो उसका मन इंजीनियरिंग में कैसे लगेगा। Dainik Haryana News: #IFS Aarushi Mishra(ब्यूरो): युवा उसी फील्ड में बेहतर कर सकता है जिसे करने की उसकी इच्छा होती है। बहुत से युवा ऐसे हैं जिसने अच्छी नौकरी पाने के बाद भी नौकरी को छोड़ दिया और उसी रास्ते को अपनाया जहां वो जाना चाहते है।अच्छी नौकरी पाना भला कौन नहीं चाहता। हर कोई IAS बनने का सपना देखता है। UPSC हर साल इसके लिए परीक्षा लेता है। लाखों युवा इसमें हिस्सा भी लेते हैं। लेकिन इसमें सफलता पाना इतना आसान नहीं है। कुछ तो इसे पहले ही प्रयास में पास कर जाते हैं। और कुछ की परीक्षा बाकी रह जाती है। इनमें से कुछ अपने पिछे सफलता की कहानी लिख देते हैं। Read Also: Haryana Road Accident : हरियाणा में बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत आज हम आपको एक ऐसी ही IFS के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने IIT करने के बाद UPSC का मार्ग चुना। आज हम आपको IFS आरूषि मिश्रा(IFS Aarushi Mishra) के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। आरूषि प्रयागराज के रहने वाली हैं। उनहोंने शुरुआती पढ़ाई रायबरेली से पुरी की तथा 10 वीं 12 वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किऐ। इसके बाद IIT रूडकी से B.Tech की पढ़ाई की तथा इसके बाद UPSC की तैयारी करने लगी। पहली बार में सफलता उनके हाथ नहीं लगी। लेकिन आरूषि ने हार नहीं मेहनत रंग लाई और UPSC पास कर AIR(All India Rank) 229 लाकर IRS का पद हासिल किया। Read Also: Funny Jokes: संता बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक, टीचर स्टूडेंट के कुछ मजेदार चुटकुले लेकिन आरूषि का रास्ता कुछ अलग ही था। साल 2018 में आरूषि नें भारतीय वन सेवा की परीक्षा के लिए प्रयास किया और इसमें उनकी रैंक 2 आई। तथा इस बार उनका सपना पुरा हुआ। और आरूषि मिश्रा (IFS Aarushi Mishra) अधिकारी बन गई।