Dainik Haryana News

Success Story: कपड़े धोने से की शुरूआत और आज हैं 10000 करोड़ के मालिक

 
Success Story: कपड़े धोने से की शुरूआत और आज हैं 10000 करोड़ के मालिक
Ghadi Detergent Success Story:  बिजनेस हर कोई करना चाहता है, लेकिन क्या आपके अंदर वो जजबा है वो मेहनत करने की हिम्मत है जो आपको कामयाब बना सके। अगर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बस मेहनत करनी है आगे क्या होगा इसके बारे में नहीं सोचना है। Dainik Haryana News: Businessman Success Story(ब्यूरो): जो भी बिजनेस आप करना चाहते हैं बस पुरी तरह से उसमें डूब जाओ। हम आपके लिए आज किसी सरकारी नौकरी की कहानी नहीं लेकर आए हैं, बल्कि एक ऐसे सख्स की कहानी लेकर आए हैं जो आपके अंदर एक जोस भर देगी, एक ऐसा इंसान जिसने कपड़े धोने से शुरूआत कर 10000 करोड़ छाप दिए। आपको बड़े-बड़े बिजनेस दिखते हैं और उनके ऐसों आराम दिखते हैं, लेकिन उसके पिछे उस बिजनेस को खड़ा करने वाली इंसान की दिन रात की मेहनत नहीं दिखती। आज आपको यूपी के एलन मसक की कहानी बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहा हैं उतर प्रदेश के रहने वाले मुरली धर ज्ञानचंदानी की, Read Also: Business Tips : आपकी भी है गांव में जमीन तो घर बैठे मिलेगा इतना पैसा जिनके प्रोडक्ट आज घर-घर इसतेमाल किए जाते हैं और देश की दुसरी सबसे बड़ी प्रोडक्ट कंपनी बनी हुई है। मुरली धर ज्ञानचंदानी रोहित सरफैकटेंटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(RSPL) के मालिक हैं। मुरली धर ज्ञानचंदानी के पिता दयारदास ने गिलसरिन से साबून बनाने का काम शुरू किया था और कंपनी का नाम रखा था महादेव सोप इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड। ये कंपनी कपड़े धोने का सर्फ और साबून बनाती थी। 1988 के बाद कंपनी की कमान मुरली धर ज्ञानचंदानी ने संभाली इसके बाद कंपनी ने ऊंची उड़ान भरी। कंपनी का सबसे फैमस डिटर्जेंट है घड़ी डिटर्जेंट पाऊडर जिसके अंबेडकर अमिताभ बच्चन जी हैं। घड़ी को दुनिया के सबसे बड़े ब्रैंड में दूसरे पाऊडर ब्रैंड में घड़ी डिटर्जेंट का नाम आता है जो आज घर-घर तक पहुंच चुका है। Read Also: Business Idea:- 50 हजार में लगा लो ये मशीन हर घंटे कमाएंगे 500 रूपये तक आसानी से मुरली धर ज्ञानचंदानी(Murli Dhar Gyanchandani) जी उतर प्रदेश के सबसे अमीर आदमियों(Richest Men of Uttar Pradesh) में से एक हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कंपनी 12000 करोड़ के मालिक हैं। देश के 149 वें अमिर आदमी हैं।