Success Story: पिता के साथ बंटाते थे खेत में हाथ, साथ में रखी पढ़ाई जारी और बन गया IAS
Nov 24, 2023, 16:11 IST
IES Success Story: देश में बड़ी नौकरी पाने के लिए कठिन परीक्षा का सामना भी करना पड़ता है। यह भी जरूरी नहीं की बड़ी नौकरी जिनके पास सारे संसाधन है। बात आपकी मेहनत की है। बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जो आपको प्रेरणा से भर देगा। ऐसी ही एक किसान के बेटे की कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसने मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता पाई। Dainik Haryana News: UPSC Success Story(नई दिल्ली): IAS की नौकरी को देश की सबसे टाप नौकरियों में से एक माना जाता है। इसे पाना इतना आसान काम नहीं है। हर साल लाखों की भीड़ में से कुछ को ही चुना जाता है। लेकिन एक मामूली किसान के बेटे ने ये कर दिखाया और UPSC में टाप कर सफलता पाई। हम बात कर रहे हैं उतर प्रदेश के बांधा के छोटे से गांव महूटा में जन्मे किसान के बेटे UPSC IES शिवम ने UPSC IES को पास कर 20 वीं रैंक लाकर गांव का और अपने माता-पिता का नाम ऊंचा किया है। Read Also: UP News : उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, इतनी आएगी लागत शिवम ने अपनी शुरूआत पढ़ाई हाई स्कूल से ही की।